बीजेपी ने 18 समर्थकों को दिया टिकट
सिंधिया के समर्थकों को टिकट मिले हैं
उलटफेर के समय सिंधिया के समर्थन में जिन 25 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी थी, उनमें 18 को बीजेपी ने रिपीट (उपचुनाव के बाद फिर टिकट) दिया है।
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया चर्चा में हैं। सिंधिया को इस समय अपने समर्थकों के बीच मान-मनोव्वल करते हुए देखा जा रहा है। इस बीच टिकट बंटवारे को लेकर जो आंकड़े आ रहे हैं, वो सिंधिया के दबदबा की कहानी बयां कर रहे हैं। चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस। सिंधिया के समर्थकों को टिकट मिले हैं। 2020 के उलटफेर के समय सिंधिया के समर्थन में जिन 25 विधायकों ने कांग्रेस छोड़ी थी, उनमें 18 को बीजेपी ने रिपीट (उपचुनाव के बाद फिर टिकट) दिया है। टिकट पाने वालों में 10 सिंधिया समर्थक मंत्री शामिल हैं।
बीजेपी ने दिग्गज नेताओं को भी उतारा मैदान में
बीजेपी ने इस चुनाव में पार्टी के बड़े नेता और केंद्रीय मंत्रियों को भी टिकट दिए हैं और चुनाव में उतारा है, लेकिन, उनमें सिंधिया का नाम नहीं है। यानी वो केंद्र की राजनीति में ही सक्रिय रहने वाले हैं।
Comment List