बिजली कटौती के दौर को वापस लाई भाजपा : केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को अंधेरे से निकाला था बाहर, आतिशी ने कहा- रात में लग रहे लंबे पॉवर कट
जबरदस्त बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है
जनता को पॉवर कट से मुक्ति मिली। अब दिल्ली में भाजपा की सरकार है और दिल्ली को फिर से जबरदस्त बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली में जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विपदा सरकार आई, तब से लंबे-लंबे पॉवर कट का 10 साल पहले वाला दौर वापस लौट आया है। आप ने कहा कि पिछले साल 8500 मेगावॉट की पीक डिमांड में भी पॉवर कट नहीं लगते थे, लेकिन अब तो पूछिए ही मत। अब जनता को डर इस बात का सता रहा है कि अगर अभी यह हाल हैं तो जून-जुलाई की गर्मियों में क्या होगा। वर्ष 2015 से पहले दिल्ली में बिजली कटौती का दौर चला करता था। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली को अंधेरे के दौर से बाहर निकाला और जनता को पॉवर कट से मुक्ति मिली। अब दिल्ली में भाजपा की सरकार है और दिल्ली को फिर से जबरदस्त बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि दिल्ली में पीक डिमांड 5462 मेगावॉट थी। केवल इतने में ही रात पूरी दिल्ली में कई जगहों पर कई-कई घंटे बिजली नहीं आई। पिछले साल पीक डिमांड लगभग 8500 मेगावॉट पहुंच गई थी। फिर भी हमारी सरकार के दौरान दिल्ली में कहीं बिजली नहीं गई। आने वाले हफ्तों में जब दिल्ली में गर्मी और बढ़ेगी और बिजली की डिमांड भी बढ़ेगी तो क्या होगा? पिछले 10 साल में हमने दिल्ली के बिजली व्यवस्था को बड़ी मुश्किल से ठीक किया था। कहते हैं किसी भी चीज को ठीक करने में बरसों लग जाते हैं लेकिन उसे खराब दो दिनों में ही कर दिया जाता है।
उधर नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक्स पर दिल्ली वालों द्वारा बिजली कटौती को लेकर कहा कि रात को दिल्ली वाले बहुत परेशान रहे। जगह-जगह पर लंबे लंबे पॉवर कट हुए। रात में मुझे दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से मेसेज और कॉल आए। लोग बहुत परेशान हैं, लेकिन भाजपा की दिल्ली सरकार सो रही है।

Comment List