राहुल गांधी को भाजपा प्रवक्ता ने बताया पाकिस्तानी जासूस : कोर्ट में केस दर्ज, इसका उद्देश्य कांग्रेस की छवि धूमिल करना और समाज में घृणा फैलाना
पाकिस्तान की एजेंटों का साथी दर्शाने की कोशिश की
परिवाद के अनुसार यह पोस्ट अजय आलोक के एक्स अकाउंट से की गई थी। इसमें राहुल गांधी को पाकिस्तान की एजेंटों का साथी दर्शाने की कोशिश की गई।
बक्सर। कांग्रेस के नेता व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करना भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक को भारी पड़ सकता है। बक्सर निवासी कांग्रेस समर्थक राम प्रतीक चौबे ने इस मामले में बक्सर न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है। चौबे बक्सर व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ता हैं तथा अधिवक्ता राहुल आनंद के जूनियर के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि डॉ. अजय आलोक ने राहुल गांधी के साथ खड़ी रायबरेली विधायक अदिति सिंह की जगह पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा का चेहरा जोड़कर भ्रामक व अपमानजनक पोस्ट की है। परिवाद के अनुसार यह पोस्ट अजय आलोक के एक्स अकाउंट से की गई थी। इसमें राहुल गांधी को पाकिस्तान की एजेंटों का साथी दर्शाने की कोशिश की गई।
आरोप है कि यह पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है और इसका उद्देश्य कांग्रेस पार्टी की छवि को धूमिल करना तथा समाज में भ्रम और घृणा फैलाना है। चौबे का कहना है कि वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समर्थक हैं और इस पोस्ट से उन्हें गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि साथ ही यह पोस्ट कांग्रेस पार्टी की प्रतिष को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर तैयार की गई साजिश है। मामले में आईटी एक्ट की धारा 67 और बीएनएस की धारा 353(1) के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। परिवादी ने दो गवाहों के नाम भी प्रस्तुत किए हैं दीपक कुमार (ग्राम सरेंजा, राजपुर) और कन्हैया सिंह (ग्राम बुधनपुरवा, बक्सर)। दोनों ने संबंधित पोस्ट को देखा और वे अदालत में गवाही देने के लिए तैयार भी हैं। परिवादी ने न्यायालय से अनुरोध किया है कि इस फर्जी व भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए डॉ. अजय आलोक के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह मामला न केवल व्यक्तिगत मानहानि का है, बल्कि राजनीतिक दलों की छवि से भी जुड़ा हुआ है।

Comment List