विधायकों की जातिगत बैठकों पर भाजपा सख्त : अनुशासन मजबूत करने की पहल की, कहा- परिवार या जाति आधारित राजनीति में विश्वास नहीं रखती पार्टी
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कड़ा रुख अपनाया
मानसून सत्र के दौरान भाजपा के करीब 50 ठाकुर विधायकों की भी इसी तरह की बैठक हुई थी। यदि इन्हें रोका नहीं गया, तो ये संगठित दबाव समूह का रूप ले सकती हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने संगठन के भीतर बढ़ती जातिगत गतिविधियों पर सख्ती दिखाते हुए अनुशासन मजबूत करने की पहल की है। हाल के दिनों में पार्टी के भीतर अलग-अलग जातीय समूहों की बैठकों को लेकर नेतृत्व में असहजता देखी जा रही है। इसका ताजा कारण शीतकालीन सत्र के दौरान गोमतीनगर स्थित एक भाजपा विधायक के आवास पर पार्टी के 50 से अधिक ब्राह्मण विधायकों की हुई बैठक है, जिसे भोज के नाम पर आयोजित किया गया था। इस बैठक को लेकर नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कड़ा रुख अपनाया है।
दरअसल अगस्त में मानसून सत्र के दौरान भाजपा के करीब 50 ठाकुर विधायकों की भी इसी तरह की बैठक हुई थी। यदि इन्हें रोका नहीं गया, तो ये संगठित दबाव समूह का रूप ले सकती हैं और पार्टी की समावेशी राजनीति की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं। पार्टी के मीडिया सेल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में पंकज चौधरी ने बिना किसी बैठक का नाम लिए स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में किसी भी प्रकार की जाति-आधारित बैठक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार या जाति आधारित राजनीति में विश्वास नहीं रखती।
पंकज चौधरी ने कहा, जो भी गतिविधि पार्टी की समावेशी विचारधारा को कमजोर करती है, उसे पार्टी संविधान के तहत अनुशासनहीनता माना जाएगा। यदि कोई जनप्रतिनिधि भविष्य में ऐसी गतिविधियों को दोहराता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं और जनप्रतिनिधियों से नकारात्मक नैरेटिव से बचने और संगठनात्मक अनुशासन में रहकर काम करने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और राष्ट्रवाद की राजनीति के सामने प्रदेश में विपक्ष की जाति-आधारित राजनीति अपने अंत की ओर है।

Comment List