हनुमानगढ़ जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 तक अवकाश, आदेश की सख्ती से पालना के दिए निर्देश
शीतलहर के तीव्र प्रकोप से जनजीवन प्रभावित हो रहा
हनुमानगढ़ जिले में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया। बाजारों में आवाजाही कम है, लोग अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की।
हनुमानगढ़। जिले में शीतलहर के तीव्र प्रकोप से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लगातार गिरते तापमान और कड़ाके की सर्दी से हालात खराब बने हुए हैं।
बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ ने जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। आदेश की सख्ती से पालना के निर्देश दिए गए हैं। सर्दी के कारण बाजारों में आवाजाही कम है और लोग अलाव व गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Comment List