भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सुनीं समस्याएं

सुझाव और संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की

भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सुनीं समस्याएं

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं और सुझावों की सुनवाई की। विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक और जनहित संबंधी मुद्दे उठाए। मंत्री ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिकता बताते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं, सुझाव और संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

सुनवाई के दौरान विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने स्थानीय स्तर पर आ रही प्रशासनिकतथा जनहित से संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। मंत्री नागर ने प्रत्येक कार्यकर्ता की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

मंत्री नागर ने कहा कि कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करना पार्टी और सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ऊर्जा विभाग से संबंधित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा तथा जिन विषयों में अन्य विभागों का समन्वय आवश्यक है, वहां भी प्रभावी पहल की जाएगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान संपर्क पोर्टल : संवाद का बना विश्वसनीय मंच, हेल्पलाइन 181 के माध्यम से जनता की समस्याओं की नियमित सुनवाई राजस्थान संपर्क पोर्टल : संवाद का बना विश्वसनीय मंच, हेल्पलाइन 181 के माध्यम से जनता की समस्याओं की नियमित सुनवाई
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ प्रदेशवासियों की समस्याओं का समाधान कर रही है। लोगों...
59 वर्ष के हुए ए.आर.रहमान : संघर्ष और संगीत से बने वैश्विक आइकन, जानें रहमान की प्रेरक संगीत यात्रा के बारे में 
सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और गंदगी फैलाने वालों पर निगम कर रहा है सीसीटीवी कैमरों से निगरानी : सड़क पर कचरा फेंकने पर भी कसा शिकंजा, 10 हजार रुपए का वसूला कैरिंग चार्ज
चादर को बनाया रस्सी और फिर....कन्नौज जेल से 2 कैदी पुलिस को चकमा देकर हुए फरार, जानें पूरा मामला
दिल्ली में घने कोहरे के कारण 280 से अधिक उड़ानों में देरी : दृश्यता कम होने से कई फ्लाइट्स रद्द, कैट-3 प्रक्रिया के तहत परिचालन शुरू 
जापान में सुबह सुबह हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 6.2 रही तीव्रता, सुनामी का कोई खतरा नहीं
विशेष उल्लेखनीय है स्वदेशी रक्षा प्रणाली की प्रगति