भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सुनवाई, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सुनीं समस्याएं
सुझाव और संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं और सुझावों की सुनवाई की। विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक और जनहित संबंधी मुद्दे उठाए। मंत्री ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की प्राथमिकता बताते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं की सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याएं, सुझाव और संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
सुनवाई के दौरान विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने स्थानीय स्तर पर आ रही प्रशासनिकतथा जनहित से संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। मंत्री नागर ने प्रत्येक कार्यकर्ता की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री नागर ने कहा कि कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करना पार्टी और सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि ऊर्जा विभाग से संबंधित मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा तथा जिन विषयों में अन्य विभागों का समन्वय आवश्यक है, वहां भी प्रभावी पहल की जाएगी।

Comment List