कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप : सरकार ने अमेरिका के दबाव में नहीं किया पाकिस्तान के खिलाफ मतदान, जयराम रमेश ने कहा- विरोध करते हुए नहीं के पक्ष में करना चाहिए था वोट
ऋण को मंजूरी देने के लिए आईएमएफ की आलोचना कर रहे हैं
जयराम रमेश ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर से अधिक के ऋण को मंजूरी देने के लिए आईएमएफ की आलोचना कर रहे हैं।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि भारत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठक में पाकिस्तान को ऋण देने से संबंधित प्रस्ताव पर अमेरिकी दबाव में आकर मतदान से अनुपस्थित रहा, जबकि उसे इसका विरोध करते हुए 'नहीं के पक्ष में वोट करना चाहिए था। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर से अधिक के ऋण को मंजूरी देने के लिए आईएमएफ की आलोचना कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पता चला है कि केवल भारत ने ही 9 मई को इस प्रस्ताव से संबंधित मतदान में भाग नहीं लिया और बाद में मोदी सरकार के समर्थकों ने तर्क दिया कि भारत के पास यही एकमात्र विकल्प उपलब्ध था। यह गलत दावा है, क्योंकि कार्यकारी बोर्ड में वास्तव में नहीं वोट करने का प्रावधान है। रमेश ने कहा कि जहां चाह होती है वहां राह निकल ही आती है। मोदी सरकार 9 मई को आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड की बैठक में अमेरिकी दबाव के आगे झुक गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मोदी सरकार के जागने से पहले ही उसे आगाह किया था कि आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड इस मुद्दे पर विचार करने के लिए 9 मई को बैठक कर रहा है और भारत को इसका जोरदार विरोध करना चाहिए।

Comment List