CWC Working Committee : राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास
राहुल गांधी ने मांगा समय
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज दिल्ली की अशोका होटल में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों ने राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज दिल्ली की अशोका होटल में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसदों ने राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया है।
होटल अशोका में कांग्रेस की CWC की बैठक आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत कांग्रेस के राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष, सीएम, डिप्टी सीएम आदि मौजूद रहे।
बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग कांग्रेस के सांसदों द्वारा की गई है। राहुल जी ने इस पर विचार कर फैसला लेने के लिए कहा है। इस संबंध में बैठक में प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया है।
Comment List