केदारनाथ धाम की यात्रा : 10 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन, यात्रा के लिए विशेष तैयारियां
किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो
यात्रा के सफल संचालन के पीछे शासन और प्रशासन की सतर्कता तथा योजनाबद्ध कार्यशैली का अहम योगदान रहा है। सरकार द्वारा इस बार यात्रा के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं।
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद स्थित पवित्र केदारनाथ धाम की यात्रा के 45 दिन में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि केदारनाथ धाम में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से बाबा के दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन इस वर्ष जिस गति से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, वह अभूतपूर्व है।
इस यात्रा के सफल संचालन के पीछे शासन और प्रशासन की सतर्कता तथा योजनाबद्ध कार्यशैली का अहम योगदान रहा है। सरकार द्वारा इस बार यात्रा के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं। पैदल मार्ग से लेकर सड़क मार्ग तक व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो।
Comment List