बिरला के प्रयासों से राज्य को मिलेगी 265 मेगावाट अतिरिक्त बिजली

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने अनावंटित पूल से बिजली देने के निर्देश दिए

बिरला के प्रयासों से राज्य को मिलेगी 265 मेगावाट अतिरिक्त बिजली

ऊर्जा मंत्री नागर ने स्पीकर बिरला और केंद्रीय मंत्री खट्टर को राजस्थान में बिजली की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए केन्द्रीय बिजलीघरों के अनावंटित कोटे से बिजली आवंटित कराने का आग्रह किया था।

दिल्ली। राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाकर बिजली संकट के स्थायी समाधान के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे। स्पीकर बिरला की मौजूदगी में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल के बीच आयोजित बैठक में ऊर्जा विभाग की योजनाओं, राज्य में नए प्रोजेक्ट सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई, इस बैठक में केंद्र की ओर से राजस्थान को अतिरिक्त बिजली देने का निर्णय लिया गया है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से राजस्थान के अनावंटित पूल से यह अतिरिक्त बिजली मिलेगी। अतिरिक्त बिजली मिलने से बिजली आपूर्ति में सुधार होगा, इसके अलावा विशेष रूप से रबी की फसल में किसानों को सिंचाई के लिए गत वर्ष की अपेक्षा अधिक समय तक दिन में बिजली उपलब्ध होगी।  स्पीकर बिरला ने कहा कि राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। निर्बाध बिजली के साथ किसानों को समय पर कृषि कनेक्शन और सिंचाई के लिए आवश्यक बिजली उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। इसे लेकर केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को हर संभव मदद की जाएगी। 

ऊर्जा मंत्री नागर ने स्पीकर बिरला और केंद्रीय मंत्री खट्टर को राजस्थान में बिजली की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए केन्द्रीय बिजलीघरों के अनावंटित कोटे से बिजली आवंटित कराने का आग्रह किया था। केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय ने राजस्थान को पश्चिम रीजन से 30 सितम्बर तक यह बिजली उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिए। अब प्रदेश को इस कोटे से 1 हजार मेगावाट बिजली उपलब्ध होगी।

नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमने सोलर प्लांट की क्षमता बढ़ाने पर काम शुरू कर दिया है वहीं 4 संयुक्त उपक्रमों की स्थापना को मंजूरी दी गई है, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने केंद्र के स्तर पर जल्द स्वीकृति के लिए आश्वस्त किया है। नागर ने प्रदेश में बैटरी स्टोरेज क्षमता विकसित करने में केन्द्र सरकार से सहयोग का आग्रह किया। खट्टर ने आश्वस्त किया कि 2 हजार मेगावाट बैटरी स्टोरेज क्षमता विकसित करने में केन्द्र सरकार लागत राशि का 20 प्रतिशत तक सहयोग प्रदान करेगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

पीएम सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 167 करोड़ की नहीं हो रही वसूली पीएम सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 167 करोड़ की नहीं हो रही वसूली
पीएम सम्मान निधि योजना के तहत 31 दिसंबर 2021 तक राज्य के 77.46 लाख किसानों ने आवेदन किया था।
सरकार ने 3 पुलिस रेंजों को किया समाप्त, गृह विभाग ने जारी किए आदेश 
नामांकन भरने के बाद अरविंद केजरीवाल की अपील, कहा - काम करने वाली पार्टी को दें वोट 
रिलीज से पहले जीता फैंस का दिल, सिकंदर आईएमडीबी 2025 की बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की सूची में पहले स्थान पर
राजस्थान कांग्रेस में इस महीने हो सकते हैं बड़े संगठनात्मक बदलाव, बड़े नेताओं को भी मिलेगी नई जिम्मेदारी
संविधान विरोधी बयान देते है भागवत, राहुल गांधी ने कहा - कांग्रेस की सोच में है देश की समृद्धि
संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन व संवर्धन में सहायक होगा डिजिटल ऐप, छात्रों को मिलेगी काफी सहायता : दिलावर