किसान आत्महत्या मामला : कांग्रेस ने गठित की 9 सदस्यीय समिति, पीड़ति परिवार और अधिकारियों से बात कर तथ्यों की जांच करने का दिया निर्देश
न न बेच पाने से उपजी हताशा में आत्महत्या कर ली थी
किसान खोमन साहू ने भोलापुर स्थित एक सरकारी धान संग्रहण केंद्र पर अपना धान न बेच पाने से उपजी हताशा में आत्महत्या कर ली थी।
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के गांव बोहरनेडी के एक किसान की आत्महत्या की हाल की घटना को गंभीरता से लेते हुए एक उच्च-स्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से जांच समिति को यह निर्देशित किया गया है कि जांच के बाद अपनी एक रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दें, जांच समिति गठित होने के तुरंत बाद जांच आरम्भ करें, यह अपेक्षा व्यक्त की गई है। किसान खोमन साहू ने भोलापुर स्थित एक सरकारी धान संग्रहण केंद्र पर अपना धान न बेच पाने से उपजी हताशा में आत्महत्या कर ली थी।
इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने एक नौ सदस्यीय जांच समिति गठित की है। समिति के अन्य सदस्यों में दलेश्वर साहू, भोलाराम साहू, कुंवर सिंह निषाद, हर्षिता बघेल, छन्नी साहू, सुरजीत सिंह ठाकुर, विपिन यादव और जितेंद्र मुदलियार शामिल हैं। समिति को तुरंत प्रभावित गांव का दौरा कर पीड़ति परिवार, ग्रामीणों और सहकारी सोसायटी के अधिकारियों से बात कर घटना के तथ्यों की जांच करने का निर्देश दिया गया है।
समिति को अपनी रिपोर्ट शीघ्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपनी है। इस गठन की सूचना केंद्रीय नेतृत्व सहित राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को भी दी गई है, जिनमें एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव शामिल हैं।

Comment List