स्पेन में 2 इमारतों में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत
कुछ ही देर में पास की इमारत तक फैल गई
आग इमारत की चौथी मंजिल पर लगी। देखते-ही देखते पूरी इमारत इसकी चपेट में आ गयी और इसके बाद पास की दूसरी इमारत में भी पहुंच गयी।
मैड्रिड। स्पेन के वालेंसिया शहर की 2 इमारतों में भीषण आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गयी और 6 दमकल कर्मियों सहित 14 लोग घायल हो गए। आपातकालीन सेवाओं के अनुसार स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे आग ने कैम्पानार इलाके में 14 मंजिला ब्लॉक को अपनी चपेट में ले लिया और यह कुछ ही देर में पास की इमारत तक फैल गई।
आग इमारत की चौथी मंजिल पर लगी। देखते-ही देखते पूरी इमारत इसकी चपेट में आ गयी और इसके बाद पास की दूसरी इमारत में भी पहुंच गयी। तेज हवाओं के कारण आग और तेजी से पास की इमारत में फैल गई। आग में फंसे कई लोगों को दमकलकर्मियों ने बड़ी क्रेनों से निकाला। इस दौरान 6 दमकलकर्मी की भी मौत हो गयी।
Tags: killed
Related Posts
Post Comment
Latest News
12 Feb 2025 10:23:18
आयोजन के दौरान यातायात सहित पार्किंग की बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।
Comment List