सोना-चांदी की कीमतोें में लगी आग, तोड़ें अब तक के सारे रिकॉर्ड, चांदी ₹3 लाख के पार
ग्रीनलैंड विवाद से सोना-चांदी में ऐतिहासिक उछाल
वैश्विक भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सोना ₹1.45 लाख और चांदी ₹3.03 लाख के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। ट्रंप की टैरिफ धमकियों ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर धकेला है।
नई दिल्ली। वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेश मांग आने से सोना-चांदी सोमवार को सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गये। मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा सोमवार को 2,703 रुपये बढ़कर 1,45,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह पहली बार 1,45,000 रुपये के पार पहुंचा है। चांदी वायदा में 15,381 रुपये का उछाल देखा गया और यह 3,03,143 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही। इसमें 5.35 प्रतिशत का जबरदस्त उछाल आया है।
कोटक म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक सतीश डोंडापति ने कहा कि वैश्विक स्तर पर ग्रीनलैंड के मुद्दे को लेकर अनिश्चितता बढऩे से दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही है। साथ ही, सीमित आपूर्ति, कमजोर डॉलर और मजबूत निवेश तथा औद्योगिक मांग का असर भी देखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में चांदी की कीमत 170 प्रतिशत बढ़ चुकी है। सोना भी 70 फीसदी महंगा हो चुका है। दोनों सुरक्षित निवेश की धातुएं मानी जाती हैं। एक औद्योगिक धातु होने के कारण मौजूदा वृहत आर्थिक परिस्थितियों में चांदी ज्यादा तेज दौड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि, सोने-चांदी में पिछले कुछ समय से तेजी जारी है। भारत में सोने की जेवराती मांग कम हुई है, लेकिन इसकी निवेश मांग ऊंची बनी हुई है। वहीं, चांदी की औद्योगिक मांग सर्वकालिक उच्च स्तर पर है।

Comment List