बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल
दोषियों को न्यायसंगत सजा दिलवाई जाए
पीड़ितों के शोकाकुल परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। सरकार से अनुरोध कि दोषियों को न्यायसंगत सजा दिलवाई जाए।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीवान में जहरीली शराब से कई लोगों के मारे जाने की घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार सरकार अवैध शराब का कारोबार रोकने में विफल साबित हुई है। इसलिए राज्य में जहरीली शराब की घटनाएं हो रही हैं। खड़गे ने कहा कि बिहार के सीवान और सारण के 16 गांवों में जहरीली शराब से अब तक 36 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जो बेहद पीड़ादायक और दु:खद है। पीड़ितों के शोकाकुल परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। सरकार से अनुरोध कि दोषियों को न्यायसंगत सजा दिलवाई जाए।
उन्होंने बिहार सरकार पर अवैध शराब पर रोक लगाने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि इससे पहले और भी जिलों में लगातार अवैध शराब से कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जो बताता है कि बिहार सरकार अवैध शराब के कारोबार को रोकने में कितनी विफल है। गांधी ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब पीने की वजह से कई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। सभी शोकाकुल परिजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं। जो भी इन हादसों में बीमार हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। शराबबंदी होने के बावजूद बिहार निरंतर ऐसी घटनाओं से ग्रस्त ,है क्योंकि आपराधिक तत्व निर्भीक हो कर अवैध शराब का कारोबार चला रहे हैं। सरकार से अपेक्षा है कि वह ऐसी त्रासदियों और अपराधों की रोकथाम के लिए कदम उठाएं।
Comment List