मुझे नहीं लगता कि कमलनाथ पार्टी छोड़ेंगे, वे इंदिरा गांधी के तीसरे पुत्र माने जाते थे: दिग्विजय सिंह
सिंह ने कहा कि जिस तरह ईडी, आईटी और सीबीआई का दबाव सब पर है, वो उन पर (कमलनाथ पर) भी है। लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं रहा।
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के कमल के साथ जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कमलनाथ पार्टी छोड़ेंगे।
राज्यसभा सांसद सिंह ने यहां मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि कमलनाथ जैसे व्यक्ति ने अपनी शुरूआत कांग्रेस के साथ की थी। वे इंदिरा गांधी के तीसरे पुत्र माने जाते थे। उन्होंने कांग्रेस का हमेशा साथ दिया। वे कांग्रेस के स्तंभ रहे। केंद्र सरकार में मंत्री रहे। संगठन में महामंत्री रहे। प्रदेश अध्यक्ष बने और फिर मुख्यमंत्री भी बने। सारे पद उन्हें मिले हैं। सिंह ने कहा कि इसलिए उन्हें नहीं लगता कि वे कांग्रेस छोड़ेंगे।
सिंह ने कहा कि जिस तरह ईडी, आईटी और सीबीआई का दबाव सब पर है, वो उन पर (कमलनाथ पर) भी है। लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं रहा। इसी से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कमलनाथ कह चुके हैं कि ज्वाइन नहीं किया और इस्तीफा नहीं दिया। फिर और क्या खंडन चाहते हैं।
इसके पहले कल सिंह ने जबलपुर में कहा था कि उनकी स्वयं कमलनाथ से बात हुयी है और वे कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नहीं है। इस बीच कमलनाथ कल से दिल्ली में हैं। वे छिंदवाड़ा से भोपाल होते हुए शनिवार को अपरान्ह दिल्ली पहुंचे हैं। राजनैतिक गलियारों में अटकलें हैं कि कमलनाथ अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कमलनाथ के कट्टर समर्थक माने जाने वाले राज्य के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट चर्चा का विषय बनी है। उन्होंने जय राम के नारे के साथ अपना फोटो पोस्ट किया है। इसमें वे लिखते हैं कि तेरे राम, मेरे राम, तुझमें भी राम, मुझमें भी राम, जय राम।
Related Posts
Post Comment
Latest News
तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
21 Dec 2024 18:58:11
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Comment List