पाकिस्तान में ड्राइवर को अचानक लगी झपकी : बस अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, 2 लोगों की मौके पर ही मौत
बस एक समारोह से आ रही थी
पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में तड़के एक खुले नाले में बस के गिरने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गयी।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में तड़के एक खुले नाले में बस के गिरने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गयी ओर अन्य दो घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पूर्वी पंजाब प्रांत के कसूर जिले में उस समय हुई, जब बस एक समारोह से आ रही थी और अनियंत्रित होकर सड़क से नाले में गिर गयी।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर बचाव टीमें और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों ने कहा कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जबकि अन्य दो को चोटें आयी हैं। बचाव अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि वाहन चलाते समय चालक को अचानक से झपकी लग गयी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।
Comment List