पंजाब में भी आप सरकार पर संकट! : कांग्रेस का दावा - 30 आप विधायक हमारे संपर्क में; केजरीवाल ने सभी विधायकों को बुलाया दिल्ली
अपनी पार्टी के विधायक भी उनके संपर्क में नहीं हैं
वे कपूरथला भवन में सभी विधायकों से मिलेंगे। इनके साथ सीएम भगवंत मान और सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पंजाब में भी उथल-पुथल शुरू हो गई है। पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा है कि आम आदमी पार्टी के 30 विधायक उनके संपर्क में हैं। उधर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधायकों को दिल्ली बुलाया है। वे कपूरथला भवन में सभी विधायकों से मिलेंगे। इनके साथ सीएम भगवंत मान और सभी मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
पंजाब कांग्रेस के विधायक भी बाजवा के साथ नहीं : आप
आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा की अपनी पार्टी के विधायक भी उनके संपर्क में नहीं हैं। प्रताप सिंह बाजवा के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जिसमें उन्होंने दावा किया था कि ‘आप के 30 विधायक हमारे संपर्क में हैं’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप ने सोमवार को कहा कि बाजवा की अपनी पार्टी के विधायक भी उनके संपर्क में नहीं हैं। आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने बाजवा से सवाल किया कि क्या कांग्रेस के सभी विधायक आपके संपर्क में हैं? अगर हैं तो संदीप जाखड़ कहां हैं? डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने पार्टी क्यों छोड़ी? बाजवा के अपने भाई फतेहजंग बाजवा उन्हें छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में चले गए और वह उन्हें रोक नहीं पाए। इस बीचकांग्रेस के नेता, वर्तमान और पूर्व विधायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं, फिर भी बाजवा आप विधायकों को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
Comment List