इजराइल ने गाजा में 3 चौकियों पर किया हमला, सैनिकों पर चलाई गोलियां
आईडीएफ सैनिकों पर फायरिंग की
इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि आईडीएफ टैंक ने उस स्थान के पास एक अतिरिक्त हमास सैन्य चौकी पर हमला किया, जहां से आईडीएफ सैनिकों पर गोलियां चलाई गई।
गाजा। इजराइल ने गाजा में हमास के 3 सैन्य चौकियों पर हमला किया है। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने यह जानकारी दी। आईडीएफ ने एक्स पर लिखा कि एक आईडीएफ यूएवी ने गाजा में हमास आतंकवादी संगठन से संबंधित 3 सैन्य चौकियों पर हमला किया, जो उन इलाकों से सटे हुए थे, जहां से हिंसा हो रही थी। इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि आईडीएफ टैंक ने उस स्थान के पास एक अतिरिक्त हमास सैन्य चौकी पर हमला किया, जहां से आईडीएफ सैनिकों पर फायरिंग की।
एन्क्लेव के निवासी हाल के दिनों में इजराइल के साथ सीमा पर नियमित रूप से दंगे कर रहे है। फिलिस्तीनियों ने इजराइली सेना पर विस्फोटक उपकरण फेंके और टायर जलाए। इजरायली सैनिक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर के और कभी-कभी दंगाइयों पर गोलियां चलाकर जवाब देते है।

Comment List