Japan: प्लेन में लैंडिंग के वक्त लगी आग, 379 यात्री थे सवार, 5 लोगों की मौत
फ्लाइट नंबर JAL 516 ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी। जापानी समय के अनुसार शाम चार बजे न्यू चिटोस हवाई अड्डे से रवाना हुई थी और शाम 5 बजकर 40 मिनट पर हानेडा में उतरने वाली थी।
जापान में टोकियो एयरपोर्ट पर एक प्लेन में लैंडिंग के वक्त आग लग गई। इसमें 370 लोग सवार थे। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। फ्लाइट नंबर JAL 516 ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी। जापानी समय के अनुसार शाम चार बजे न्यू चिटोस हवाई अड्डे से रवाना हुई थी और शाम 5 बजकर 40 मिनट पर हानेडा में उतरने वाली थी। हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन जब लैंड कर रहा था तो किसी दूसरे प्लेन से टकराने के कारण उसमें आग लगने का शक जताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर विमान में आग लगने लगने की तस्वीरें वायरल हो रही है जिनमें प्लेन की खिड़की से आग की तेज लपटें दिखाई दे रही है। इस भयानक आग पर काबू पाने के लिए बचावकर्मी मौके पर जुट गए।
Comment List