जलगांव में बडा हादसा : पैसेंजर्स ट्रैक पर खड़े यात्रियों को ट्रेन ने कुचला, 11 की मौत, 40 घायल
पैसेंजर चलती ट्रेन से कूद कर पटरी पर आ गए
महाराष्ट्र के जलगांव में भीषण हादसा हुआ है, पधाड़े रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, जिसके किसी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी थी और कई पैसेंजर चलती ट्रेन से कूद कर पटरी पर आ गए
महाराष्ट्र। जलगांव के पधाड़े रेलवे स्टेशन पर भीषण हादसा हुआ है। स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई थी, जिससे किसी ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर दी थी और कई पैसेंजर चलती ट्रेन से कूद कर पटरी पर आ गए। पैसेंजर पटरी पर बैठे ही थे कि दूसरे ट्रैक से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने कई यात्रियों को कुचल दिया, जिनमें से 8 लोगो की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए।
कैसे फैली अफवाह:
पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी, जबकि कर्नाटक एक्सप्रेस मुंबई से दिल्ली जा रही थी। पुष्पक एक्सप्रेस में ब्रेक लगाने के कारण धूंआ निकला था जिससे यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई और वे चलती ट्रेन में से ही कूद गए।
Comment List