निजी स्कूल की बस पलटकर खेत में गिरी, बस में सवार 13 में से 10 बच्चे घायल
फिटनेस सर्टिफिकेट पांच वर्ष पूर्व हो चुका एक्सपायर
आरटीओ इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि विभाग अपने कार्यों के लिए सजग है और गाड़ियों की नियमित जांच करता है।
बहरोड़। शहर में सुबह एक निजी स्कूल की बस तीन बार पलटी खाकर सरसों के खेत में जा गिरी। बस में 13 बच्चे सवार थे, जिनमें से 10 घायल हो गए। इस दौरान खेत में काम कर रहे किसान भागकर मौके पर पहुंचे और बच्चों और चालक को बस से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। बस का फिटनेस सर्टिफिकेट पांच साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था। लोगों का आरोप है कि 40 बार फोन करने के बाद भी पुलिस एक घंटे तक नहीं पहुंची। घटना रामसिंहपुरा गांव के निकट सुबह 7:30 बजे की है। हादसा स्कूल से 8 किलोमीटर पहले हुआ। चश्मदीद बोले कि बस ने तीन बार पलटी। बस खातनखेड़ा से बच्चों को लेकर नारेड़ा कला गांव की तरफ जा रही थी।
फिटनेस सर्टिफिकेट पांच वर्ष पूर्व हो चुका एक्सपायर
जानकारी के अनुसार बस का 20 जनवरी 2020 को ही फिटनेस सर्टिफिकेट, प्रदूषण प्रमाणपत्र, बीमा और परमिट भी समाप्त हो चुका था। सदर थाना अधिकारी सीमा सिनसिनवार ने बताया बस में 13 विद्यार्थी सवार थे। चार बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं और उनके टांके लगे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस चौकी में खड़ा करवाया गया है।
परिवहन विभाग का अजीब तर्क
आरटीओ इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि विभाग अपने कार्यों के लिए सजग है और गाड़ियों की नियमित जांच करता है। स्टाफ नया होने से इस स्कूल की बस चेकिंग से छूट गई। हम स्कूल-कॉलेजों के अंदर जाकर भी वाहनों की चेकिंग करते हैं। आज से ही विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे।
Comment List