निजी स्कूल की बस पलटकर खेत में गिरी, बस में सवार 13 में से 10 बच्चे घायल

फिटनेस सर्टिफिकेट पांच वर्ष पूर्व हो चुका एक्सपायर

निजी स्कूल की बस पलटकर खेत में गिरी, बस में सवार 13 में से 10 बच्चे घायल

आरटीओ इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि विभाग अपने कार्यों के लिए  सजग है और गाड़ियों की नियमित जांच करता है।

बहरोड़। शहर में सुबह एक निजी स्कूल की बस तीन बार पलटी खाकर सरसों के खेत में जा गिरी। बस में 13 बच्चे सवार थे, जिनमें से 10 घायल हो गए। इस दौरान खेत में काम कर रहे किसान भागकर मौके पर पहुंचे और बच्चों और चालक को बस से बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। बस का फिटनेस सर्टिफिकेट पांच साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था। लोगों का आरोप है कि 40 बार फोन करने के बाद भी पुलिस एक घंटे तक नहीं पहुंची। घटना रामसिंहपुरा गांव के निकट सुबह 7:30 बजे की है। हादसा स्कूल से 8 किलोमीटर पहले हुआ। चश्मदीद बोले कि बस ने तीन बार पलटी। बस खातनखेड़ा से बच्चों को लेकर नारेड़ा कला गांव की तरफ जा रही थी। 

 फिटनेस सर्टिफिकेट पांच वर्ष पूर्व हो चुका एक्सपायर
जानकारी के अनुसार बस का 20 जनवरी 2020 को ही फिटनेस सर्टिफिकेट, प्रदूषण प्रमाणपत्र, बीमा और परमिट भी समाप्त हो चुका था। सदर थाना अधिकारी सीमा सिनसिनवार ने बताया बस में 13 विद्यार्थी सवार थे। चार बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं और उनके टांके लगे हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस चौकी में खड़ा करवाया गया है। 

परिवहन विभाग का अजीब तर्क
आरटीओ इंस्पेक्टर मनोज शर्मा ने कहा कि विभाग अपने कार्यों के लिए  सजग है और गाड़ियों की नियमित जांच करता है। स्टाफ नया होने से इस स्कूल की बस चेकिंग से छूट गई। हम स्कूल-कॉलेजों के अंदर जाकर भी वाहनों की चेकिंग करते हैं। आज से ही विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे।

Tags: Accident

Post Comment

Comment List

Latest News

 छोटी कालीसिंध में पानी रीता, पेयजल संकट छोटी कालीसिंध में पानी रीता, पेयजल संकट
दो टंकियों से कस्बे में कई सालों से एक दिन छोड़ एक दिन पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।...
रोड लाइटें ठीक करवाने के लिए मंत्री को लिखना पड़ा आयुक्त को पत्र
बाबू सिंह ने कहा....कांग्रेस ने शिक्षा पर ध्यान नहीं दिया, आनन-फानन में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलें
विधानसभा में गूंजा अजमेर में खाद्य सुरक्षा योजना में प्राप्त आवेदन से जुड़ा सवाल : अनीता भदेल के सवाल पर बोले गोदारा - आवेदकों की पात्रता की जांच जारी, जल्द जोड़ा जाएगा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा में विधायक ने गुटखा खाकर थूका : अध्यक्ष बोले- मैंने सीसीटीवी में देखा, वह सदस्य मुझसे खुद आकर मिले; नहीं तो मैं बुला लूंगा
जयपुर की तर्ज पर टोडारायसिंह व मालपुरा में लगेंगे स्मार्ट वाटर मीटर, 7 करोड़ से अधिक होंगे खर्च
असर खबर का -बंद पड़े सीसीटीवी कैमरों को ठीक करने का काम शुरू, आपराधिक गतिविधियों पर लग सकेगी लगाम