राजस्थान युवा कांग्रेस की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा, पूनिया ने कहा - सड़कों पर उतरकर सरकार को घेरेंगे
भजनलाल सरकार ने युवाओं के हितों के साथ अन्याय किया
धरातल पर मेहनत करने वाले किसी भी युवा साथी की मेहनत बेकार नहीं जाएगी और पार्टी उन्हें प्रमोशन देगी।
जयपुर। राजस्थान युवा कांग्रेस की ओर से को पीसीसी मुख्यालय पर नवनियुक्त प्रदेश समन्वयक एवं विधानसभा प्रभारियों की बैठक हुई। बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, प्रदेश अध्यक्ष एवं संगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुधीन्द्र मूंड जी, यशवीर सूरा मौजूद रहे। इस बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को आगे किस तरह से कार्य करना है और संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में पूनिया ने कहा कि सभी युवा साथियों को संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना है।
भजनलाल सरकार ने युवाओं के हितों के साथ अन्याय किया है। हमें सड़कों पर उतरकर 4 साल तक संघर्ष करना है। युवाओं को पार्टी ने मौका दिया है तो हमें पार्टी के लिए दिन रात काम करके दिखाना है। हमारे सभी शीर्ष नेताओं की सभी युवा साथियों के कार्यों पर नजर है। धरातल पर मेहनत करने वाले किसी भी युवा साथी की मेहनत बेकार नहीं जाएगी और पार्टी उन्हें प्रमोशन देगी।
Comment List