कोटा मेंटर्स कोचिंग की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला शव
जनवरी के मात्र 21 दिन में ही छह कोचिंग स्टूडेंट ने की आत्मत्या
हर तीसरे दिन एक कोचिंग विद्यार्थी कर रहा अपनी ईहलीला समाप्त।
कोटा कोचिंग नगरी के नाम से विख्यात कोटा शहर में कोचिंग विद्यार्थियों की आत्महत्या के करने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस वर्ष जनवरी के 22 दिन में ही छह विद्यार्थी आत्महत्या कर चुके हैं। बुधवार को फिर कोटा मेंटर्स कोचिंग की एक छात्रा ने जवाहर नगर थाना क्षेत्र में अपने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने छात्रा के शव को मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम होगा। कोचिंग छात्रा अफ्शा शेख (24) निवासी अहमदाबाद (गुजरात ) यहां कोटा में राजीव गांधी नगर स्थित प्रतीक्षा रेजींडेंसी में पीजी में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी।
पुलिस निरीक्षक रामलक्ष्मण ने बताया कि सुबह दस बजे सूचना मिली थी कि प्रतीक्षा रेजीडेंसी में पीजी में रह रही कोटा मेंटर्स की कोचिंग छात्रा अफ्शा शेख ने अपने फांसी का फंदा लगा लिया है। छात्रा कोटा मेंटर्स कोचिंग से नीट की तैयारी कर रही है। छात्रा पिछले एक साल से रह रही थी और 12वीं कक्षा पास करने के बाद कोटा आई थी। सुसाइड करने का कोई कारण सामने नहीं आया है।
साथी छात्रा ने किया फोन तो चला पता
पीजी संचालक पुरुषोत्तम ने बताया कि कोचिंग छात्रा अफ्शा शेख उनके पीजी प्रतीक्षा में 23 जुलाई 2023 से रह रही थी और कोटा मेंटर्स कोंचिंग से नीट की तैयारी कर रही थी। वह रात को खाना खाकर सोने चली गई थी। सुबह नौ बजे उसकी दोस्त ने फोन किया तो उसने उठाया नहीं था। इसके बाद हमेंं बताया तो कमरे के रोशनदान से देखा। वह कमरे में पंखे से लटक रही थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से नीचे उतारा और एमबीएस लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
नहीं मिला जवाब
कोचिंग छात्र की आत्महत्या के बाद कोटा मेंटर्स के दिए नम्बरों पर फोन किया लेकिन फोन कार्यशील नहीं मिला। बाद में मेल एड्रेस पर मेल किया लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला था।
Comment List