मोशन कोचिंग संस्थान के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

पिता का आरोप: मोशन कोचिंग संस्थान ने नहीं दी कोचिंग से अनुपस्थिति की सूचना

मोशन कोचिंग संस्थान के छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

साल के पहले ही सप्ताह में तीन कोचिंग स्टूडेंट की मौत,24 घंटे में ही दो कोचिंग छात्रों ने मौत को गले लगाया।

कोटा। कोचिंग नगरी में कोचिंग छात्रों द्वारा आत्महत्या करने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को मोशन कोचिंग संस्थान के कोचिंग छात्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।  कोचिंंग छात्र अभिषेक (19) पुत्र महेन्द्र लोधा निवासी मप्र गुना का रहने वाला था और मोशन कोचिंग से जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था। कोचिंग छात्र के परिजनों के आने के बाद  गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस उप-अधीक्षक लोकेन्द्र पालीवाल ने बताया कि  मोशन कोचिंग संस्थान से जेईई की तैयारी कर रहे एक कोचिंग छात्र ने अपने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । छात्र अंबेडकर नगर स्थित पीजी में रहकर तैयारी कर रहा था।  सूचना मिलते ही पुलिस थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसे पंखे से नीचे उतारा ।  एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।  उन्होंने बताया कि कोचिंग छात्र अभिषेक पीजी में अकेला ही रहता था और कोटा में मई 2023 में आया था। उसका 15 दिन बाद एग्जाम होने वाला था। 

परिजनों को कोचिंग ने नहीं दी सूचना
छात्र के पिता महेन्द्र लोधा ने बताया कि  छात्र अभिषेक लोधा एक माह से कोचिंग नहीं जा रहा था लेकिन कोचिंग ने इस संबंध में कभी कोई सूचना परिजनों को नहीं दी। परिजनों ने बताया कि वह जब-जब भी छात्र से बात करते  तो वह ऑन लाइन कोचिंग जाने  की बात कहकर परिजनों को भ्रमित कर देता था। कोचिंग वालों को चाहिए था कि वह परिजनों को इस संबंध में सूचना करते। 

खिड़की तोड़ कर निकाला
पिता ने बताया कि लगातार फोन करने पर अभिषेक ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने ही पीजी संचालक को उसे देखकर आने को कहा। पीजी वाले ने खिड़की से देखा तो वह फंखे से लटका था। उनके कहने पर खिड़की का कांच तोड़कर कमरे की कुंदी खोलकर उसे बाहर निकाला। 
 
 पंखे में नहीं थी एंटी हैंगिंग डिवाइस 
पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि मॉशन से जेंईई की तैयारी करने वाले कोचिंग छात्र अभिषेक के कमरे का मौका मुआयना किया गया था। वहां पर पंखे में एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी थी।  एमओ और एफएसएल टीम को बुलाया गया।  कोचिंग छात्र के कमरे को सील कर दिया है।  

साल के पहले सप्ताह में ही तीन कोचिंग स्टूडेंट की मौत
नववर्ष के पहले ही सप्ताह में एलन कोचिंग संस्थान के दो छात्रों व मोशन कोचिंग संस्थान के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। पहली जनवरी को ही महाराष्ट्र के सांगली का निवासी छात्र कैशवदास अमोल रेल से कूद गया था। हालांकि पुलिस ने इसे संदिग्ध मौत माना था। छह दिन बाद ही मंगलवार को नीरज ने तथा बुधवार को मोशन कोचिंग के अभिषेक लोधा ने आत्महत्या कर ली।

Read More राइजिंग राजस्थान: तीन कंपनियां प्रदेश में करेंगी 350 करोड़ रुपए का निवेश

गतवर्ष 24 कोचिंग छात्रों की मौत
पिछले वर्ष 24 कोचिंग स्टूडेंट की मौत हुई थी। इस प्रकार प्रति माह दो स्टूडेंट की मौत हो रही है। इनमें से 19 स्टूडेंट ने आत्महत्या की थी जब कि पांच की मौत को पुलिस ने संदिग्ध माना था। इस वर्ष 24 घंटे में ही दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली।

Read More परिवहन विभाग ने अर्जित किया 4977 करोड़ राजस्व

इनका कहना है
छात्र के परिजनों को अनुपस्थिति की सूचना नहीं देने तथा छात्र की आत्महत्या के मामले में अपना पक्ष देने के लिए मोशन कोचिंग संस्थान के निदेशक नितिन विजय को फोन कर व वाट्सअप मैसेज भेजा लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। 

Read More वायदा बाजार की तेजी के असर से सोना दो सौ रुपए महंगा और चांदी सौ रुपए सस्ती 

Post Comment

Comment List

Latest News

राइजिंग राजस्थान: तीन कंपनियां प्रदेश में करेंगी 350 करोड़ रुपए का निवेश राइजिंग राजस्थान: तीन कंपनियां प्रदेश में करेंगी 350 करोड़ रुपए का निवेश
कंपनी 50 करोड़ रुपए के चरणबद्ध निवेश एवं 10 एकड़ भूमि पर अपनी परिचालन प्रक्रिया शुरू करके रोजगार के नए...
नई दिल्ली विधानसभा में मतदाताओं के नाम जोड़ने और हटाने को लेकर हो रही धांधली : आप
बीमा सखी योजना : 50,000 का आंकड़ा पार, 27,695 महिलाओं को किए गए पॉलिसी वितरण के लिए नियुक्ति पत्र जारी
भाजपा महिलाओं के सम्मान की बात करती है पर अमल नहीं करती : गौड़
सनातन धर्म और सर्व समाज की एकता के लिए राष्ट्रीय करणी सेना निकालेगी भगवा रैली 
जनता के मुद्दे पर सदन में जबाव दे सरकार, हम जनता के सवाल पूछेंगे : जूली
सुकमा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर