परिवहन विभाग ने अर्जित किया 4977 करोड़ राजस्व
परिवहन कार्यालय लक्ष्य प्राप्ति में सक्रियता दिखा रहे
राजस्व अर्जन में जयपुर आरटीओ द्वितीय ने पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
जयपुर। राजस्थान परिवहन विभाग ने दिसंबर 2024 तक 4977.55 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है, जो 95.34 प्रतिशत वार्षिक लक्ष्य (5220.69 करोड़ रुपये) का है। राजस्व अर्जन में जयपुर आरटीओ द्वितीय ने पूरे प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि अजमेर आरटीओ ने 103.78 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीकर तीसरे और जयपुर आरटीओ प्रथम चौथे स्थान पर रहा। जयपुर आरटीओ प्रथम का राजस्व अर्जन 96.75 प्रतिशत रहा। वहीं, अलवर आरटीओ 13 रीजन में सबसे पीछे रहा।
विभाग के इस प्रदर्शन से स्पष्ट है कि राज्य के अधिकांश परिवहन कार्यालय लक्ष्य प्राप्ति में सक्रियता दिखा रहे हैं। दिसंबर तक का यह प्रदर्शन विभाग के लिए वित्तीय दृष्टि से महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
08 Feb 2025 11:01:45
अगर वे हमारे देश की सुरक्षा का उल्लंघन करते हैं, तो हम भी उसी तरह जवाब देंगे।
एलओसी पर हमारे जवानों ने 7 घुसपैठियों को किया ढेर, मारे गए आतंकियों में बीएटी के भी दो-तीन लोग शामिल
Comment List