पुलिस थाने में मेजर पर हमला, नवीन पटनायक ने की एसआईटी से जांच कराने की मांग 

इस जघन्य कृत्य की निंदा करती है

पुलिस थाने में मेजर पर हमला, नवीन पटनायक ने की एसआईटी से जांच कराने की मांग 

उम्मीद करती है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख एवं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भरतपुर पुलिस थाने में सेना के मेजर और महिला पर हमले की न्यायिक और विशेष जांच टीम( एसआईटी) से जांच कराये जाने की मांग की। पटनायक ने कहा कि भरतपुर थाने में सेना के मेजर और महिला के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, वह चौंकाने वाला और समझ से परे है। पुलिस ने कथित तौर पर उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया है, उसने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है। यह ओडिशा में सेवारत सेना के एक अधिकारी और एक महिला के साथ हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस जघन्य कृत्य की निंदा करती है और उम्मीद करती है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के दौरान हमारे पास मो सरकार प्रणाली थी, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी नागरिकों को पुलिस स्टेशनों और अस्पतालों सहित सरकारी कार्यालयों में उनके दौरे के बारे में फीडबैक लेने के लिए बुलाते थे कि क्या उनके साथ सम्मान और पेशेवर आचरण के साथ व्यवहार किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस भाजपा सरकार ने मो सरकार की जनहितकारी पहल को तुरंत रोक दिया है और इसके परिणाम सामने हैं। जिस दिन भाजपा सरकार ने राज्यपाल के बेटे के खिलाफ मारपीट के गंभीर मामले में कार्रवाई करने से इनकार कर दिया, उसी दिन अन्य लोगों का हौसला बढ़ गया।

बीजद अध्यक्ष ने कहा कि मैं अभी भी राज्यपाल के बेटे के खिलाफ कार्रवाई तथा सेना के मेजर और महिला के खिलाफ इस गंभीर घटना की अदालत की देखरेख में न्यायिक और एसआईटी जांच की मांग करता हूं। हम दुर्भाग्यपूर्ण घटना की पूरी न्यायिक जांच की मांग करते हैं और इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पटनायक ने राज्य में कानून व्यवस्था को संभालने में भाजपा सरकार की अक्षमता की भी आलोचना की। उन्होंने इस घटना के साथ-साथ ओडिशा के राज्यपाल के बेटे द्वारा एक सरकारी अधिकारी पर कथित हमले से जुड़े एक हालिया मामले का भी हवाला दिया।

 

Read More ड्रीमलाइनर की तकनीकी खराबी बनी परेशानी, एयर इंडिया की 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द

Tags: naveen

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - कुंडला रोड पर हो रहे बड़े गड्ढे की मरम्मत का कार्य शुरू असर खबर का - कुंडला रोड पर हो रहे बड़े गड्ढे की मरम्मत का कार्य शुरू
नवज्योति ने इस समस्या को लेकर अधिकारियों को अवगत कराया था।
मेरी बस मेरी जिम्मेदारी योजना के तहत बसों को चमकाना शुरू
सरकार ने विवाह स्थल और छात्रावास निर्माण हेतु जारी किए दिशा-निर्देश, न्यूनतम क्षेत्रफल और सड़क चौड़ाई की तय की गई शर्तें
मिस यूनिवर्स राजस्थान 2025 : शिना पराशर ने जीत हासिल की, अकांक्षा चौधरी और नव्या शेखावत रहीं रनर-अप 
असर खबर का - नाले का काम हुआ पूरा, लोगों को मिली राहत
रॉ एजेंट का किरदार निभाना जिंदगी का सबसे धमाकेदार अनुभव रहा : करण टैकर
जयपुर में नो पार्किंग जोन में खड़ी बसों पर सख्ती, 22 बसों के कटे चालान