मनी लॉन्ड्रिंग मामला, तमिलनाडु में मंत्री के करीबी के ठिकानों पर ईडी के छापे
ये दोनों मंत्री के करीबी बताए जाते हैं
रायनूर में कोंगू मेस नामक रेस्तरां चलाने वाले एम सुब्रमणि और कोठाई नगर में शक्ति रेस्तरां के मालिक शक्तिवेल के घर पर भी छापेमारी की गई। ये दोनों मंत्री के करीबी बताए जाते हैं।
करूर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के वरिष्ठ नेता एवं तमिलनाडु के बिजली, निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री वी. सेंथिलबालाजी के करीबी सहयोगियों के करूर और राज्य के कुछ अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी के सूत्रों के मुताबिक सुबह लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सरकारी ठेकेदार एवं सेंथिलबालाजी के करीबी सहयोगी एमसी शंकर आनंद के पलानीयाप्पा नगर स्थित कार्यालय में छापे मारे।
इसके अलावा रायनूर में कोंगू मेस नामक रेस्तरां चलाने वाले एम सुब्रमणि और कोठाई नगर में शक्ति रेस्तरां के मालिक शक्तिवेल के घर पर भी छापेमारी की गई। ये दोनों मंत्री के करीबी बताए जाते हैं।
Comment List