तेलंगाना के 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : 14 लाख का इनामी नक्सली भी शामिल, सरकार के कार्यक्रमों से हुए प्रेरित
विकास कार्यक्रमों की प्रेरणा से संभव हुआ है
सभी ने हिंसात्मक नक्सलवाद के मार्ग को त्याग कर, तेलंगाना सरकार द्वारा आत्मसमर्पण करने वालों को दिए जा रहे लाभों के बारे में जानने के बाद अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने का निर्णय लिया।
मुलगु। सुकमा सीमा से लगे तेलंगाना के मुलगु में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के सामने 14 लाख के इनामी सहित 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन से जुड़े 8 सदस्यों ने मुलुगु जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. शबरीश पीके समक्ष आत्मसमर्पण किया। यह आत्मसमर्पण तेलंगाना पुलिस विभाग और मुलुगु जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आदिवासी कल्याण एवं विकास कार्यक्रमों की प्रेरणा से संभव हुआ है।
सभी ने हिंसात्मक नक्सलवाद के मार्ग को त्याग कर, तेलंगाना सरकार द्वारा आत्मसमर्पण करने वालों को दिए जा रहे लाभों के बारे में जानने के बाद अपने परिवार के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने का निर्णय लिया। सभी नक्सली बीजपुर जिले के निवासी है।
Comment List