इजरायल में यूएनआरडब्ल्यूए पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून होगा लागू, नेतन्याहू ने दिए निर्देश
रतिबंध लगाने के उद्देश्य से विधेयक पारित किया
इजरायली संसद ने यूएनआरडब्ल्यूए के कुछ कर्मचारियों पर हमास हमले में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद इजरायल और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में यूएनआरडब्ल्यूए गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से विधेयक पारित किया।
यरूशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने वाले कानून को तत्काल लागू करने का आदेश दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। कार्यालय ने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने निर्देश दिया कि नेसेट ने व्यापक समर्थन के साथ पारित किये गये यूएनआरडब्ल्यूए कानून को तुरंत लागू किया जाए। प्रधानमंत्री के निर्देश के कार्यान्वयन पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
इजरायली संसद ने यूएनआरडब्ल्यूए के कुछ कर्मचारियों पर हमास हमले में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद इजरायल और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में यूएनआरडब्ल्यूए गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से विधेयक पारित किया। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इजरायल ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया है।
Comment List