नया साल..नया घर...,आखिरकार नीतीश के आगे राबड़ी देवी की जिद ने टेके घुटने, खाली करना पड़ा अपना घर, जानें अब क्या होगा लालू परिवार का नया पता?
लालू परिवार का नया ठिकाना
करीब 20 साल बाद लालू-राबड़ी परिवार अपना चर्चित पता '10 सर्कुलर रोड' खाली कर रहा है। 25 दिसंबर की रात से सामान की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। परिवार फिलहाल महुआबाग स्थित अपने निजी बंगले या आवंटित '39 हार्डिंग रोड' आवास में शिफ्ट हो सकता है।
पटना। बिहर के 10 सर्कुलर रोड़ बंगले को अभी तक लालू परिवार का घर माना जाता रहा हैं, लेकिन अब नए साल में लालू परिवार का पता बदलने वाला है और लालू परिवार को ये घर खाली करना पड़ रहा है। इसके साथ ही राबड़ी देवी की वो जिद भी टूट गई जिसके चलते वो इस घर को खाली नहीं कर रही थी। खबरों की मानें तो लालू परिवार रात के अंधेरे में इस घर से अपना सामान शिफ्ट कर रहा है।
बता दें कि हाल ही में, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी मतों से जीत हासिल हुई है जिसके बाद 25 नवंबर को राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड़ बंगले को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया था मगर राबड़ी देवी ने इस नोटिस को मानने से इंकार कर दिया था और कहा था कि वो इस बंगले को कभी भी खाली नहीं करेंगी, लेकिन अब खबरें सामने आ रही है कि राबड़ी देवी ने कल यानी 25 दिसंबर से इस बंगले को खाली करना शुरू कर दिया है।
बता दें कि साल 2006 से लालू परिवार 10 सर्कुलर रोड़ बंगले पर अपना अधिकार जमाए हुए था, लेकिन अब इस बंगले का खाली करना ही पड़ेगा। राबड़ी देवी की ये बंगला बतौर विधान परिषद सदस्य मिला हुआ था लेकिन नीतीश सरकार ने अधिकतर विधायकों और विधान परिषदों को नए बंगले आवंटित कर दिए है, जिसके कारण राबड़ी देवी को अब 39 हॉर्डिंग रोड पर बंगला दिया गया है और इसी बंगले पर राबड़ी देवी के समर्थक उनसे मिलने आएंगे।
लालू परिवार के बारे में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार की राजधानी पटना के महुआबाग में लालू और राबड़ी देवी का नया बंगला तैयार हो रहा है। आरजेडी के कुछ विधायकों के अनुसार, लालू परिवार अब 39 हॉडिंग के सरकारी आवास में नहीं, बल्कि अपने खुद के बंगले में शिफ्ट होंगे। हालांकि, अभी तक लालू परिवार का खुद का बंगला पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है तो अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि लालू परिवार कहां शिफ्ट होगा और अब नए साल में लालू परिवार का नया ठिकाना क्या होगा।

Comment List