अंकिता भंडारी मामले की सीबीआई जांच 6 माह में हो पूरी : सबूत मिटाने वालों पर भी हो कार्रवाई, अलका लाम्बा ने कहा- ऐसे मामलों के लिए बने स्वतंत्र जांच तंत्र

धामी ने जनता के दबाव में विशेष जांच दल-एसआईटी गठित की

अंकिता भंडारी मामले की सीबीआई जांच 6 माह में हो पूरी : सबूत मिटाने वालों पर भी हो कार्रवाई, अलका लाम्बा ने कहा- ऐसे मामलों के लिए बने स्वतंत्र जांच तंत्र

कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच छह माह में पूरी करने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि सबूत नष्ट करने के लिए रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया और वीआईपी एंगल की जांच नहीं हुई। कांग्रेस ने दोषियों और संरक्षण देने वालों पर कार्रवाई तथा निष्पक्ष जांच की मांग की।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच 6 माह में पूरी करने और अपराधियों को न्याय प्रक्रिया से दूर रखने की मांग करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाकर सबूतों को नष्ट करने का काम किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लाम्बा तथा पार्टी के संचार विभाग में सचिव वैभव वालिया ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुरु से ही इस मामले में लीपापोती करने का प्रयास किया है। धामी ने जनता के दबाव में विशेष जांच दल-एसआईटी गठित की, लेकिन इस जांच में जिन वीआईपी के नाम लिए गये, उनसे पूछताछ तक नहीं की गई। उनका कहना था कि जिस रिजॉर्ट में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई वह भाजपा के मंत्री का था।

हत्याकांड की घटना का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी, भाजपा नेता विनोद आर्या के रिजॉर्ट में नौकरी करती थी। उसकी नौकरी को महीना भी नहीं हुआ था कि उस पर गत वर्ष 18 सितंबर को वीआईपी मेहमानों को अनैतिक सेवाएं देने का दबाव बनाया गया, लेकिन अंकिता ने मना कर दिया। इसके बाद अंकिता की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में 19 से 22 सितंबर तक सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट ली गई और 23 सितंबर को स्थानीय भाजपा विधायक रेनू बिष्ट मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के निर्देश पर रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवाया गया। इस कारवाई का साफ मकसद रिजॉर्ट से सारे सबूत नष्ट करना था, क्योंकि अंकिता रिजॉर्ट में ही रहती थी। फिर 24 सितंबर को अंकिता का शव नहर से बरामद किया गया। मामले ने तूल पकड़ा, तो भाजपा नेता विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता की गिरफ्तारी हुई। इस गिरफ्तारी के बाद जनता सड़कों पर उतरी तो मुख्यमंत्री ने दबाव में  एसआईटी का अक्टूबर 2022 में गठन कर दिया। इस मामले में तीन आरोपियों को उम्रकैद की सजा हुई लेकिन अंकिता पर दबाव बनाने वाला वीआईपी कौन था इसका अब तक पता नहीं चला।

अंकिता के पिता भाजपा नेता अजय कुमार और दुष्यंत कुमार का लगातार नाम ले रहे हैं, लेकिन एसआईटी ने उनसे पूछताछ तक नहीं की। उन्होंने रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने पर भी सवाल उठाए और कहा कि बिना न्यायिक आदेश के स्थानीय भाजपा विधायक ने रिजॉर्ट पर बुलडोजर क्यों चलवाया। एसआईटी की जांच में वीआईपी का नाम क्यों नहीं आया और यदि आरोप गलत था, तो इसका खंडन क्यों नहीं किया गया। उनका कहना था कि इस मामले में भाजपा नेताओं का नाम आने पर सिर्फ निष्कासन ही पर्याप्त नहीं था और यदि मंत्री के बेटे का नाम आया था तो श्री मोदी माफी मांगनी चाहिए थी।

उन्होंने इस मामले में वीआईपी एंगल की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि सबूत नष्ट करने और बुलडोजर चलाने का आदेश देने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही महिला कार्य स्थलों पर सुरक्षा कानूनों का सख्ती से अनुपालन होना चाहिए और राजनीतिक संरक्षण देने वालों की जवाबदेही तय कर भविष्य में ऐसे मामलों के लिए स्वतंत्र जांच तंत्र बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीबीआई निष्पक्षता के साथ बिना दबाव के 6 महीने में केस को अंजाम तक ले जाए और भाजपा के लोग नैतिकता दिखाएं और मामले से जुड़े अपराधियों को न्याय प्रक्रिया से दूर रखें, ताकि निष्पक्षता के साथ कार्रवाई हो सके और अंकिता भंडारी को न्याय मिल सके।

Read More एसबीआई लाइफ की पहल: उदयन एनजीओ की बच्चियों ने महिला क्रिकेट टीम से की मुलाकात

 

Read More हाथों में हथकड़ी और....गिरफ्तार राष्ट्रपति मादुरो, उनकी पत्नी विमान से न्यूयॉर्क पहुंचे, जानें पूरा मामला 

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

हमें अमेरिकी होना मंजूर नहीं, हमें आजादी पसंद, खुद भविष्य तय करेंगे, ग्रीनलैंडवासियों ने ट्रम्प को सुनाई खरी-खरी हमें अमेरिकी होना मंजूर नहीं, हमें आजादी पसंद, खुद भविष्य तय करेंगे, ग्रीनलैंडवासियों ने ट्रम्प को सुनाई खरी-खरी
ग्रीनलैंड के सभी पांच राजनीतिक दलों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की अधिग्रहण की धमकी को सिरे से खारिज कर दिया...
यूरोपीय संघ ने मर्कोसुर व्यापार समझौते को दी मंजूरी
जहां ना पहुंचे रेलगाड़ी, वहां पहुंचे मारवाड़ी : अमित शाह
आईपैक रेड मामला : ममता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ईडी, कलकत्ता हाईकोर्ट का किया था रुख
ठाकरे बंधुओं का मेलजोल के बाद महायुति में विघटन के साफ संकेत, NCP के दोनों धड़ों में बढ़ी नजदीकियां
प्रदेश में कड़ाके की ठंड : कोहरे और शीतलहर से गलन बरकरार, जयपुर सहित कई जिलों में दिन का पारा बढ़ा
मदन राठौड़ ने किया कांग्रेस के आरोपों का खंडन : कांग्रेस ने गांधी के नाम पर सेंकी राजनीतिक रोटियां, कहा- भाजपा करती है सम्मान