चीन से मुकाबले की तैयारी, फिलीपींस अब भारत से खरीदेगा 9 एंटी-शिप बैटरियां 

भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप फिलीपींस को सौंपी थी

चीन से मुकाबले की तैयारी, फिलीपींस अब भारत से खरीदेगा 9 एंटी-शिप बैटरियां 

साल 2019 में यह भूमि-आधारित मिसाइल सिस्टम अधिग्रहण परियोजना में परिवर्तित हो गई, जिसे 2021 में मंजूरी मिली।

मनीला। चीन से तनाव के बीच फिलीपींस अपनी सेना के लिए अब भारत से 9 ब्रह्मोस एंटी-शिप तटीय मिसाइल बैटरियां हासिल करने का लक्ष्य बना रहा है। यह पहले से हासिल भूमि-आधारित एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम अधिग्रहण परियोजना का विस्तार है। इसके तहत फिलीपींस को भारत से दो बैटरियां प्रस्तावित की गई थी। भारत और फिलीपींस के बीच तट-आधारित एंटी-शिप मिसाइल अधिग्रहण परियोजना की शुरूआत 2015 में हुई थी, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया था। साल 2019 में यह भूमि-आधारित मिसाइल सिस्टम अधिग्रहण परियोजना में परिवर्तित हो गई, जिसे 2021 में मंजूरी मिली। फिलीपींस ने साल 2022 में भारत के साथ ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर सौदा किया था। 37.5 करोड़ डॉलर की इस डील के तहत भारत फिलीपींस को भूमि-आधारित ब्रह्मोस मिसाइलों के साथ ही इसकी बैटरियां, लॉन्चर और दूसरे उपकरण सौंपेगा। अप्रैल 2024 में भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप फिलीपींस को सौंपी थी।

दो मिसाइल बैटरी कॉन्फिगरेशन सिस्टम
डिलीवरी में ब्रह्मोस मिसाइलें, टाट्रा 6*6 वाहनों पर लगे मोबाइल लॉन्चर और एक एकीकृत लॉजिस्टिक्स सपोर्ट पैकेज शामिल थे। फिलीपींस मरीन कॉर्प्स के कर्मियों ने सिस्टम के लिए आॅपरेटर और रखरखाव प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। फिलीपींस के उष्णकटिबंधीय वातावरण को देखते हुए प्रति बैटरी दो मिसाइल लॉन्चर कॉन्फिगर किए गए हैं जो भारत में इस्तेमाल होने वाले तीन लॉन्चर कॉन्फिगरेशन से अलग है। फिलीपींस भारत से ब्रह्मोस खरीदने वाला पहला देश है, जिसके वियतनाम, इंडोनेशिया और यूएई को इसके निर्यात के लिए चर्चा चल रही है।

ब्रह्मोस मिसाइल की खासियत
भारत और रूस ने मिलकर ब्रह्मोस मिसाइल को 1990 के दशक में विकसित किया था और 2001 में चालू हुई थी। इस मिसाइल को भूमि आधारित तटीय बैटरियों, नौसैनिक जहाजों और हवाई प्रक्षेपण प्रणालियों में एकीकृत किया गया है। ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज वैरिएंट के आधार पर 900 किलोमीटर तक है। निर्यात संस्करण के लिए इसकी रेंज 290 किलोमीटर है। यह मैक 2 और 3 के बीच की रफ्तार से जाने में सक्षम और अपने साथ 200 से 300 किलोग्राम वजन वाले वारहेड ले जा सकती है।

Tags: buy

Post Comment

Comment List

Latest News

बच्चों ने निहारी पक्षियों की अठखेलियां, बनवाए टेटू क्विज स्पर्धा में दिखाया उत्साह, डाक प्रदर्शनी का आगाज बच्चों ने निहारी पक्षियों की अठखेलियां, बनवाए टेटू क्विज स्पर्धा में दिखाया उत्साह, डाक प्रदर्शनी का आगाज
इस अवसर पर यूनिसेफ की सिंधु बिनुजीत सहित विभिन्न पक्षी विशेषज्ञ व विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।  
इजरायल ने बंधकों के लिए गाजा युद्धविराम समझौते को दी मंजूरी, कैदियों को किया जाएगा रिहा 
अब तक 15 कुरजां ने दम तोड़ा, अब राज्य पक्षी गोडावण को संक्रमण से बचाने के लिए वन विभाग अलर्ट
बीएसएफ का सर्च अभियान : 4 ग्लॉक पिस्टल, 8 मैगजीन और 78 कारतूस जब्त
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने केबल टेलीविजन नेटवर्क नियम, 1994 में किए प्रमुख संशोधन, एमआईबी एलसीओ के लिए पंजीकरण प्राधिकरण होगा 
भाजपा की सोशल मीडिया पब्लिसिटी रणनीति, बूथ टीमें चंद मिनटों में लाखों लोगों तक पहुंचाएंगी सत्ता-संगठन की बात
आईपीएस हेमंत शर्मा ने अपनी हर तस्वीर के साथ हजारों शब्दों और भावों को किया प्रकट