भाजपा की सोशल मीडिया पब्लिसिटी रणनीति, बूथ टीमें चंद मिनटों में लाखों लोगों तक पहुंचाएंगी सत्ता-संगठन की बात
सोशल मीडिया पब्लिसिटी का सबसे अहम हथियार बनाने जा रही है
नई टीमों को भाजपा ने व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए प्रदेश भाजपा आईटी सैल से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है।
जयपुर। राजस्थान में भाजपा ने अपनी सोशल मीडिया से आमजन में पब्लिसिटी के लिए नया मजबूत नेटवर्क तैयार कर लिया है। जिसके जरिए पार्टी सत्ता और संगठन की बात को चंद मिनटों में ही लाखों लोगों तक पहुंचा देगी। भाजपा इस काम के लिए अपने 51,735 बूथों पर काम कर रही बूथ टीमों को सोशल मीडिया पब्लिसिटी का सबसे अहम हथियार बनाने जा रही है। राजस्थान में भाजपा के संगठन चुनाव चल रहे हैं। अब तक पार्टी ने प्रदेश में करीब 42 हजार बूथ टीमों का गठन कर लिया है। करीब 10 हजार बूथों पर पुरानी टीमें है। एक बूथ की टीम में करीब दस पदाधिकारी हैं। ऐसे में पांच लाख से ज्यादा बूथ टीम पदाधिकारी हैं। नई टीमों को भाजपा ने व्हाट्सअप ग्रुप के जरिए प्रदेश भाजपा आईटी सैल से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है।
आईटी सैल के जरिए भाजपा प्रदेशस्तर के मुद्दों पर विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप पर अपने पक्ष के साथ ही पार्टी की रीति-नीति, गतिविधियों और नेताओं के बयानों को बूथ पदाधिकारियों के व्हाट्सअप गु्रप पर ऑडियो-वीडियो के रूप में डालेगी। जिन्हें यहां से बूथ टीमें अपने बूथ के आमलोगों, खासकर मतदाताओं को डालेंगे। भाजपा सरकार से जुड़ी उपलब्धियों, कामों और योजनाओं का भी इसके जरिए प्रचार-प्रचार करेगी।
पार्टी के निर्देश-कार्यक्रम इत्यादि भी भेजेंगे
प्रदेश स्तर पर पार्टी के विभिन्न राजनीतिक विषयों पर आदेश और पार्टी के प्रदेश स्तर पर संचालित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी आईटी सैल के जरिए इन बूथ टीमों के व्हाट्सअप ग्रुप पर भेजेगी, ताकि उन्हें पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में तुरंत पता लग जाए और वे मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार बूथ स्तर की एक्टिविटी को संचालित कर सकें। बूथ टीमें भी क्षेत्र में कार्य के दौरान विभिन्न विषयों की जानकारी इस ग्रुप के माध्यम से पार्टी प्रदेश मुख्यालय को पहुंचा सकेंगे।
चुनाव से पहले अपने बूथ मतदाताओं को जोड़ेंगे
बूथ टीमों को आगामी चुनावों से पूर्व पार्टी अपने बूथ की टीमों को मतदाताओं का भी व्हाट्सअप गु्रप बनाने की कार्य योजना बना रही है। इसके लिए बूथ टीमों को जल्द ही मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें ग्रुप बनाने के लिए कहा जाएगा, ताकि चुनाव तक भाजपा बूथ टीमों के मार्फत प्रदेशभर के मतदाताओं तक अपनी बात को पहुंचा सके। सरकार के कामों, उपलब्धियों और योजनाओं को उन तक पहुंचाकर पार्टी को वोट देने के लिए लुभा सकें।
Comment List