भाजपा सरकार की शिक्षा नीति गरीबों के लिए बनी परेशानी का सबब : जूली
1 साल में बीजेपी ने 450 स्कूलों को किया बंद
जूली ने भाजपा सरकार से अपील की है कि वे अपनी शिक्षा नीति को बदले और स्कूलों को बंद करने की जगह उन्हें सुधारने और उनके विस्तार पर ध्यान दें।
जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार की घोषित शिक्षा नीति को लेकर चिंता जताई है। जूली ने कहा कि घोषित शिक्षा नीति से गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को सबसे अधिक नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 1 साल में 450 स्कूलों को बंद कर दिया है, जो कि शिक्षा प्रणाली में सुधार, नवाचार एवं विस्तार करने की जगह दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे।
भाजपा सरकार का असली उद्देश्य शिक्षा को निजी हाथों में सौंपना है, जो कि आरएसएस के एजेंडे के तहत है। वे गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित रखकर आदर्श विद्या मंदिर स्कूलों को पुन: स्थापित करना चाहते हैं। जूली ने भाजपा सरकार से अपील की है कि वे अपनी शिक्षा नीति को बदले और स्कूलों को बंद करने की जगह उन्हें सुधारने और उनके विस्तार पर ध्यान दें।
Comment List