यात्री सुविधाओं में विस्तार : जयपुर व रींगस रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लॉकर की सुविधा चालू
मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर लॉकर को उपयोग कर सकता है
डिजिटल लॉकर में मीडियम, लार्ज, एक्स्ट्रा लार्ज तीन साइज की सुविधा दी गई है।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर यात्रियों की सुविधाओं में लगातार विस्तार किया जा रहा है जयपुर मंडल के जयपुर व रींगस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की सुरक्षा के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा चालू की गई है। इसमें यात्री अपना सामान सुरक्षित रख सकता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना ने बताया कि जयपुर मंडल पर यात्रियों की सुविधा के लिए डिजिटल लॉकर की सुविधा चालू की गई ह। जिसमें यात्री अपने मोबाइल सें मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर लॉकर को उपयोग कर सकता है। जिसमें ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा भी दी गई है। इसमें यात्री अपना सामान सुरक्षित रख सकता है साथ ही रींगस रेलवे स्टेशन पर खाटूश्यामजी आने वाले यात्रियों कों इस सुविधा का लाभ मिलेगा। डिजिटल लॉकर में मीडियम, लार्ज, एक्स्ट्रा लार्ज तीन साइज की सुविधा दी गई है। जिसको यात्री 6 घंटे व 24 घंटे के लिए बुक कर सकता है।
डिजिटल लॉकर का उपयोग कैसे करें
डिजिटल पैनल पर यात्री अपना मोबाइल नंबर फीड कर ओटीपी के माध्यम से इसे ऑपरेट कर सकते हैं जिसके बाद लॉगिन करने के किए आपको अपना ईमेल आईडी व नाम के साथ वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आपको पैनल पर अपनी सुविधा अनुसार साइज का लॉकर सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको पैनल पर क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा। जिसपे पेमेंट कर आप लॉकर का उपयोग कर सकते है।
Comment List