बीएसएफ का सर्च अभियान : 4 ग्लॉक पिस्टल, 8 मैगजीन और 78 कारतूस जब्त
भारत-पाक बोर्डर पर टीले में गढ़ा मिला हथियारों का जखीरा
इनपुट के आधार पर बीएसफ ने बीजराड़ थाना इलाके के बीकेडी पोस्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया।
बाड़मेर। बाड़मेर में पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने जमीन गढ़ अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। हथियारों में 4 ग्लॉक पिस्टल, 8 मैगजीन और 78 कारतूस बरामद किए गए हैं। बीएसफ ने सर्च अभियान के दौरान तारबंदी से कुछ दूर जमीन में गड़े इन हथियारों को बरामद किया। माना जा रहा है कि हथियार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में लाए गए हैं। बीएसफ और पुलिस की टीमें इलाके में सर्च ऑपरेशन कर रही हैं। गणतंत्र दिवस से पहले ये हथियार मिलने से खुफिया एजेंसियां भी एक्टिव हो चुकी हैं। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हथियार तारबंदी पार से भारतीय क्षेत्र में कैसे आए। बीएसफ के अनुसार शांत कहे जाने वाले बाड़मेर बॉर्डर पर सर्दी में नापाक एक्टिविटी शुरू हो जाती हैं। रात तारबंदी के पास हलचल देखी गई थी। इसके बाद बीएसफ एक्टिव हो गई। इनपुट के आधार पर बीएसफ ने बीजराड़ थाना इलाके के बीकेडी पोस्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया। भभूते की ढाणी के पास रेत के टीले में ये हथियार गड़े थे।
बीएसएफ ने जताई और भी हथियार होने की आशंका
आशंका है कि यहां इनके अलावा और भी हथियार हो सकते हैं। सूचना मिलने पर बीएसफ डीआईजी राज कुमार बस्साटा और बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना मौके पर रवाना हो गए। बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने कहा कि मौके पर बीजराड़ थाना पुलिस और डीएसटी टीम मौजूद हैं। पुलिस और बीएसएफ की टीमें सर्च ऑपरेशन कर रही हैं।
Comment List