क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 21वीं बैठक संपन्न
रश्मि गुप्ता सहित कुल 11 सदस्य हुए सम्मिलित
उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए पूर्ण क्षमता के साथ कार्य किए जा रहे हैं।
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 21वीं बैठक प्रधान कार्यालय में आयोजित हुई। इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के भौगोलिक क्षेत्र से संबन्धित संगठनों, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रेल यात्री संगठन, उपभोक्ता संरक्षण संगठन के प्रतिनिधियों एवं नामित सदस्यों तथा राजस्थान सरकार की प्रतिनिधि संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता सहित कुल 11 सदस्य सम्मिलित हुए। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार इस अवसर पर महाप्रबंधक व समिति के अध्यक्ष अमिताभ ने समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाने के लिए पूर्ण क्षमता के साथ कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने रेलमार्ग के विद्युतीकरण, माल लदान, समय पालन, रेल संरक्षा, यात्री सुविधाओं, शिकायत निवारण, स्टेशनों के रि-डेवलेपमेंट कार्यों की प्रगति के बारे में भी बताया। उत्तर पश्चिम रेलवे पर विगत समय में किए गए कार्य निष्पादन, यात्री सुविधाओं के कार्य, निर्माण परियोजनाएं तथा विगत उपलब्धियों पर उपमहाप्रबंधक व सचिव शशांक ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया।
यह दिए सुझाव
बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों ने अपने क्षेत्र में यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए नई रेल लाइन, वंदे भारत एवं अन्य नई ट्रेनों के संचालन, विस्तार व फेरों में बढ़ोतरी, रेलगाड़ियों के ठहराव, ट्रेनों की समय-सारणी में बदलाव एवं यात्री सुविधाओं में विस्तार, रेलवे स्टेशनों सफाई व्यवस्था, स्टेशनों का विकास, फुट ओवर ब्रिज की सुविधा, स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा, वृद्ध एवं निशक्तजनों के लिए सुविधाएं, खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, प्रतीक्षारत यात्रियों के लिए सुविधाएं आदि पर सुझाव दिए।
Comment List