अंगदान कार्यशाला में अंगदान बढ़ाने के प्रयासों पर मंथन
एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हुआ आयोजन
कार्यशाला में अंगदान के लिए सबसे महत्वपूर्ण ब्रेन डैथ डिक्लरेशन व इसके तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई।
जयपुर। अंग प्रत्यारोपण तकनीक पर एसएमएस मेडिकल कॉलेज में कार्यशाला हुई। सोटो सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर ने डीएमई व मोहन फाउण्डेशन के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया था। इसमें आरयूएचएस कुलपति डॉ. धनंजय अग्रवाल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, रजिस्ट्रार राजस्थान मेडिकल काउंसिल डॉ. गिरधर गोयल, नोडल ऑफिसर ऑर्गन ट्रांसप्लांट एवं विभागाध्यक्ष न्यूरोसर्जरी डॉ. मनीष अग्रवाल सहित फाउंडेशन से जुड़े सदस्य, चिकित्सक व अंगदान से जुडे 57 लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सभी ने अंगदान के लिए किए जा रहे कार्यों व राजस्थान में इसको बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा की। कार्यशाला में अंगदान के लिए सबसे महत्वपूर्ण ब्रेन डैथ डिक्लरेशन व इसके तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई। अंगदान से जुड़े लीगल विषयों पर भी चर्चा हुई।
Comment List