राजा रघुवंशी हत्याकांड : सोनम के सामने ही राजा को मारा, चारों आरोपियों ने जुर्म कुबूला
मेघालय में खर्च के लिए लगभग 40-50 हजार रुपए दिए थे
आरोपियों ने बताया कि वे इंदौर से ट्रेन के जरिये पहले गुवाहाटी गए और वहां से शिलॉन्ग पहुंचे।
नई दिल्ली। राजा रघुवंशी की हत्या के चारों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजा रघुवंशी की हत्या की है और हत्या के बाद उनका शव एक गहरी खाई में फेंक दिया। इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के इस कबूलनामे की पुष्टि की, जिसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता बताई जा रही है। सबसे पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने राजा पर किया। आरोपियों ने बताया कि वे इंदौर से ट्रेन के जरिये पहले गुवाहाटी गए और वहां से शिलॉन्ग पहुंचे।
इंदौर में ही था राज कुशवाहा : मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, राज कुशवाह इस पूरे समय इंदौर में ही था, लेकिन उसने विशाल, आकाश और आनंद नाम के तीन आरोपियों को मेघालय में खर्च के लिए लगभग 40-50 हजार रुपए दिए थे। हत्याकांड के समय सोनम रघुवंशी भी वहां मौजूद थी। आरोपियों ने कहा कि सोनम अपने पति राजा को मरते हुए देख रही थी। इसके बाद आरोपियों ने राजा का शव गहरी खाई में फेंक दिया।

Comment List