भारतीय मूल्यों और संस्कृति के राजदूत हैं विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय विद्यार्थी, घर से दूर रहने के बावजूद देश की परंपराओं से मजबूती से है जुड़े : बिड़ला

अनुसंधान संस्थानों में काम करने के ढेरों अवसर उपलब्ध हैं

भारतीय मूल्यों और संस्कृति के राजदूत हैं विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय विद्यार्थी, घर से दूर रहने के बावजूद देश की परंपराओं से मजबूती से है जुड़े : बिड़ला

भारत में चिकित्सा अनुसंधान एवं शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास से विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों में काम करने के ढेरों अवसर उपलब्ध हैं।

ताशकंद। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विदेशों में पढ़ने वाले भारतीय विद्यार्थियों को भारतीय मूल्यों और संस्कृति का राजदूत है और कहा कि घर से हजारों मील दूर रहने के बावजूद वे देश की परंपराओं से मजबूती से जुड़े हुए हैं और मेजबान देशों में सक्रिय रूप से उनका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उज्बेकिस्तान की चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे बिड़ला ने समरकंद मेडिकल यूनिवर्सिटी में भारतीय विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। बिड़ला इस समय अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की 150वीं बैठक भारतीय संसदीय शिष्टमंडल (आईपीडी) का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने नए भारत को अवसरों की भूमि बताते हुए कहा कि मौजूदा समय में भारत में हर क्षेत्र में तेजी से सुधार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत जैसी राष्ट्रीय पहल से पूरे देश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रचुर अवसर उपलब्ध हुए हैं। आयुष्मान भारत के नेटवर्क में सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों के जुड़ने से इस योजना में विदेशों में पढ़े (एफएमजी) डॉक्टरों के लिए बहुमूल्य अनुभव प्राप्त करने और देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में योगदान करने के अपार अवसर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भारत में चिकित्सा अनुसंधान एवं शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास से विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों में काम करने के ढेरों अवसर उपलब्ध हैं।

भारत ने हमेशा उत्कृष्ट चिकित्सक तैयार किए
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार दुनिया के हर कोने में रह रहे भारतीयों की बराबर चिंता करती है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रवासी भारतीय विद्यार्थियों की सहायता और सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि मदद पोर्टल जैसी पहलों और विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित करती है कि भारतीय विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा, सुरक्षा और करियर की संभावनाओं में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि भारतीय डॉक्टरों की वैश्विक पहचान है और आपको इस परंपरा को आगे बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा उत्कृष्ट चिकित्सक तैयार किए हैं और भारतीय विद्यार्थी अपने ज्ञान और कौशल से पूरी दुनिया की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करेंगे। बिड़ला ने कहा कि विद्यार्थियों का वैश्विक अनुभव उनके मेडिकल करियर में और अधिक सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा।

भारत और जॉर्जिया के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध
लोकसभा अध्यक्ष ने ताशकंद में अंतर-संसदीय संघ की 150वीं बैठक के मौके पर जॉर्जिया की संसद के अध्यक्ष शाल्वा पापुआश्विली से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संसदीय परंपराओं को मजबूत करने तथा व्यापार, पर्यटन और नवाचार में सहयोग बढ़ाने पर विचार रखे। उन्होंने बहुपक्षीय मंचों पर भारत के समर्थन और जॉर्जिया में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए जॉर्जिया की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत और जॉर्जिया के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध हैं। उन्होंने युवाओं के आदान-प्रदान कार्यक्रमों, डिजिटल सहयोग और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का आह्वान किया।

Tags: culture

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई