अमिताभ और अक्षय ने ‘वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम’ के लिए फीस लेने से किया था इंकार : विपुल अमृतलाल शाह
फिल्म, आज अपनी रिलीज के 20 शानदार साल का जश्न मना रही
विपुल अमृतलाल शाह ने बताया है कि उनकी फिल्म ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ के लिए अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने फीस लेने से इंकार कर दिया था।
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह ने बताया है कि उनकी फिल्म ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ के लिए अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने फीस लेने से इंकार कर दिया था।
‘वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम’, आज अपनी रिलीज के 20 शानदार साल का जश्न मना रही है। फिल्म ‘वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम’ के 20 साल पूरे होने पर विपुल अमृतलाल शाह ने एक दिल छू लेने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे दो सुपरस्टार्स को साथ लाया। विपुल ने कहा- जब हम फिल्म ‘आंखें’ बना रहे थे, उसी दौरान मैंने अमित (बच्चन) और अक्षय कुमार से एक नाटक के बारे में बात की थी, जिसे आतिश कपाड़िया ने लिखा और निर्देशित किया था। दोनों को ही ये कहानी बहुत पसंद आई और वहीं से हमने तय किया कि इस पर फिल्म बनाएंगे।
‘वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम’, विपुल शाह की अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ दूसरी फिल्म थी। इससे पहले तीनों की जोड़ी ने ‘आंखें’ जैसी हिट फिल्म दी थी, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने खूब सराहा था। ‘आंखें’ की कामयाबी ने बच्चन और अक्षय के दिल में विपुल शाह के लिए भरोसा और भी गहरा कर दिया था। यही वजह थी कि जब ‘वक्त’ की बात आई, तो दोनों मेगास्टार्स ने फिर से उनके साथ काम करने में जरा भी देर नहीं की।
जब विपुल शाह ने ‘वक्त : द रेस अगेंस्ट टाइम’ के साथ निर्माता बनने का फैसला किया, तो उन्हें अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार से जो समर्थन मिला, वो उनके लिए बेहद खास था। इस बारे में बात करते हुए विपुल शाह ने कहा- जब मैंने अमित और अक्षय को बताया कि मैं इस फिल्म से निर्माता बन रहा हूं, तो दोनों ने बिना एक पल सोचे अपनी फीस माफ करने की बात कह दी, लेकिन मैंने और मेरे पार्टनर मनमोहन शेट्टी ने ऐसा नहीं करने दिया और उन्हें उनकी मेहनत का पूरा मेहनताना दिया। इतने बड़े सुपरस्टार्स का इस तरह मेरे साथ खड़े होना और अपनी फीस तक छोड़ देने की पेशकश करना मेरे लिए बहुत ही भावुक और यादगार पल था।

Comment List