प्राइम वीडियो की सीरीज दुपहिया का ट्रेलर रिलीज, भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में की जाएगी स्ट्रीम
हास्य और नाटक का अनूठा मिश्रण
वह मासूम है, लेकिन द्दढ़संकल्पी भी, परिस्थितियों से प्रभावित हुए बिना अपनी बात बेझिझक कहने वाली।
मुंबई। प्राइम वीडियो ने अपनी आगामी ओरिजिनल सीरीज दुपहिया का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। दुपहिया के कलाकार गजराज राव ने एक प्रेस नोट में कहा, दुपहिया ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसका हिस्सा बनकर मैं वाकई रोमांचित हूं। एक गणित शिक्षक, बनवारी झा का किरदार निभाना, जो अपनी बेटी की खुशी के लिए गणनाओं को किनारे रखकर सिर्फ दिल की सुनता है और मेरे लिए यह एक शानदार अनुभव रहा। रेणुका शहाणे ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, पुष्पलता का किरदार अब तक निभाए गए किसी भी किरदार से बिल्कुल अलग है। धड़कपुर की एक द्दढ़-संकल्पी और दिलचस्प सरपंच के रूप में, इस भूमिका ने मुझे एक अभिनेत्री के रूप में अपनी क्षमताओं को तलाशने और उसमें विस्तार करने का अवसर दिया। सीरीज में रोशनी झा (दुल्हन) की भूमिका निभा रही शिवानी रघुवंशी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, दुपहिया में रोशनी झा का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद आनंददायक रहा। वह एक मजेदार और प्यारा किरदार है, जो अपनी ही दुनिया में रहती है, लेकिन उसे अच्छे से पता है कि वह क्या चाहती है। वह मासूम है, लेकिन द्दढ़संकल्पी भी, परिस्थितियों से प्रभावित हुए बिना अपनी बात बेझिझक कहने वाली।
सीरीज दुपहिया सलोना बैंस जोशी और शुभ शिवदासानी के बैनर तले बॉम्बे फिल्म कार्टेल के तहत रचित और कार्यकारी निर्मित है। सोनम नायर द्निर्देशित और अविनाश द्विवेदी एवं चिराग गर्ग लिखित और रचित सीरीज दुपहिया एक काल्पनिक गाँव धड़कपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कॉमेडी-ड्रामा है, जो छोटे शहर के आकर्षण के साथ हास्य और नाटक का अनूठा मिश्रण पेश करती है। मजेदार किरदारों, अराजकता और रहस्यमयी घटनाओं के बेहतरीन मेल के साथ इस सीरीज में गजराज राव, रेणुका शहाणे, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव, शिवानी रघुवंशी, और यशपाल शर्मा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह सीरीज सात मार्च को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी।
Comment List