काजोल की वेबसीरीज 'द ट्रायल- प्यार कानून धोखा' का ट्रेलर हुआ रिलीज
14 जुलाई को रिलीज होगी वेब सीरीज

ट्रेलर में काजोल अपने पति (एडिशनल जज जो रिश्वत में सेक्शुअल फेवर लेता है) की हरकतों से बुरी तरह टूट जाती है और फिर अपने लॉयर का प्रैक्टिस फिर से शुरू करती हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की वेबसीरीज द ट्रायल- प्यार कानून धोखा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। द ट्रायल- प्यार कानून धोखा के ट्रेलर की शुरूआत'जब एक गलती बार-बार दोहराई जाए तो वो गलती एक गुनाह बन जाती है। काजोल के इसी डायलॉग के साथ शुरू होती है। ट्रेलर में काजोल अपने पति (एडिशनल जज जो रिश्वत में सेक्शुअल फेवर लेता है) की हरकतों से बुरी तरह टूट जाती है और फिर अपने लॉयर का प्रैक्टिस फिर से शुरू करती हैं।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 14 जुलाई को रिलीज हो रही वेब सीटीज द ट्रायल- प्यार कानून धोखा के ट्रेलर को लॉन्च करते हुए लिखा गया है,'ट्रायल सिर्फ कोर्ट रूम में नहीं ङ्क्षजदगी में भी होते हैं। देखिए नायोनिका सेन गुप्ता की लाइफ की सबसे मुश्किल ट्रायल, जो कि 14 जुलाई को रिलीज हो रही है।'
Related Posts
Post Comment
Latest News
7.png)
Comment List