यशपाल शर्मा की आने वाली फिल्म छिपकली का ट्रेलर रिलीज
फिल्म छिपकली का ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है
यशपाल शर्मा ने कहा कि मेरी अब तक की सबसे उम्दा फिल्म है छिपकली। बेहतरीन कहानी, एक अलग तरह की स्क्रिप्ट वाली इस फिंल्म को देख के आप रोमांचित होने वाले हैं।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता यशपाला शर्मा की आने वाली फिल्म छिपकली का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यशपाल शर्मा, योगेश भारद्वाज एपं तनिष्ठा विस्वास अभिनीत फिल्म छिपकली का ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है। छिपकली का निर्देशन कौशिक कर ने किया है। यशपाल शर्मा ने कहा कि मेरी अब तक की सबसे उम्दा फिल्म है छिपकली। बेहतरीन कहानी, एक अलग तरह की स्क्रिप्ट वाली इस फिंल्म को देख के आप रोमांचित होने वाले हैं।
निर्माता मीमो ने कहा बड़े प्यार से इस फिल्म का निर्माण किया गया है। एक फॉलोसॉफिकल ड्रामा फिल्म है, जिसे हर भारतीय पसंद करेंगे। निर्माता सर्वेश कश्यप ने कहा इस फिल्म को देख आप भारतीय सिनेमा के बदलाव को देख सकते हैं। फिल्म बेहतरीन कहानी, उम्दा कलाकार एवं अछ्वुत निर्देशक का मिश्रण है।
Comment List