टि्ंवकल खन्ना ने लॉन्च की अपनी नई किताब ‘मिसेज फनीबोन्स रिटर्न्स’, अभिनेत्री ने कहा- महिलाएँ ही महिलाओं की असली ताकत
महिलाओं द्वारा एक-दूसरे को प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया
बॉलीवुड अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने अपनी बहुप्रतीक्षित किताब ‘मिसेज फनीबोन्स रिटर्न्स’ लॉन्च की। कार्यक्रम में शर्मिला टैगोर, गीता चंद्रन और मोनिका हालन समेत कई प्रतिष्ठित महिलाएँ शामिल हुईं। ट्विंकल ने संवाद सत्र में महिलाओं के आपसी समर्थन और प्रोत्साहन के महत्व पर जोर दिया और कहा कि महिलाओं की सफलता के पीछे अन्य महिलाएँ ही असली ताकत होती हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री टि्ंवकल खन्ना ने अपनी नई किताब ‘मिसेज फनीबोन्स रिटर्न्स’ लांच की। टि्ंवकल खन्ना की बहुप्रतीक्षित किताब ‘मिसेज फनीबोन्स रिटर्न्स’, उनकी सिग्नेचर बुद्धिमत्ता और रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित चुटीली लेखन शैली की लगभग एक दशक बाद वापसी है। उनकी पहली किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’ वर्ष 2015 में बेस्टसेलर बनी थी।
यह कार्यक्रम मनोरंजन, कला, व्यवसाय और मीडिया जगत की प्रतिष्ठित महिलाओं की उपस्थिति से सजा रहा। प्रमुख मेहमानों में दिग्गज अभिनेत्री और सांस्कृतिक आइकन शर्मिला टैगोर, प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना और नाट्य वृक्ष की संस्थापक गीता चंद्रन और फाइनेंस विशेषज्ञ मोनिका हालन शामिल थीं। इसके अलावा पल्लवी श्रॉफ, लैला तैयबजी और मीरा कुलकर्णी जैसी विशिष्ट हस्तियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान एक संवाद सत्र में टि्ंवकल खन्ना ने महिलाओं द्वारा एक-दूसरे को प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा- हम हमेशा एक-दूसरे के लिए चीयर करते हैं, इसलिए हम सब यहाँ हैं और हर वह महिला जिसे मैं सीढ़ियां चढ़ते हुए देखती हूँ, वहाँ एक पुरुष बगल में खड़ा होकर उसके लिए ताली बजा सकता है, लेकिन असल में उसकी सीढ़ी को पकड़कर रखने वाली दूसरी महिलाएँ ही होती हैं। उसकी बहनें, उसकी माँएं और उसकी मदद करने वाली महिलाएँ जो उस सीढ़ी को मजबूती से पकड़कर रखती हैं, जिससे वह ऊपर चढ़ सके।

Comment List