यामी गौतम ने बताया ‘हक’ और अपनी फिल्मों को चुनने का असली मकसद, कहा- हम वही दिखाना चाहते हैं, जिस पर हम सच्चे दिल से यकीन करते हैं
फिल्म में अभिनेत्री शाह बानो का किरदार निभा रही
यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म शाह बानो केस पर आधारित है और महिला सशक्तिकरण की कहानी दिखाती है। यामी गौतम बानो का किरदार निभाएंगी, इमरान हाशमी उनके पति के रोल में हैं। अभिनेत्री का कहना है कि फिल्म का मकसद बहस नहीं, बल्कि दर्शकों के दिल को छूना और संवाद शुरू करना है।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम धर ने फिल्म ‘हक’ और अपनी अन्य फिल्मों को चुनने का असली मकसद बताया है। यामी गौतम एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी फिल्मों की लिस्ट उनके शानदार परफॉर्मेंस की रेंज और सोच-समझकर चुने गए किरदारों को दिखाती है। सालों से उन्होंने कई यादगार परफॉर्मेंस दी हैं, जिससे दर्शक, आलोचक और फिल्ममेकर्स सभी उनके कायल हैं। कई हिट और सराही गई फिल्मों के बाद, यामी गौतम अब अपनी आने वाली फिल्म ‘हक’ में एक और दमदार और इमोशनल परफॉर्मेंस के लिए तैयार हैं। फिल्म में वह शाह बानो का किरदार निभा रही हैं। कहानी सर्वोच्च न्यायालय के चर्चित मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस से जुड़ी है। यामी गौतम ने कहा कि ‘हक’ का मकसद बहस नहीं, बल्कि बातचीत शुरू करना है, ताकि दर्शकों को ऐसा सिनेमा मिले जो उनके दिल को छू जाए।
फिल्म ‘हक’ की स्क्रिप्ट चुनने को लेकर यामी गौतम ने कहा- हमारा मकसद किसी बहस को शुरू करना नहीं, बल्कि बातचीत को आगे बढ़ाना है। हमारा इरादा सिर्फ एक प्रोजेक्ट बनाने का नहीं, बल्कि एक सच्ची और दिल से निकली फिल्म बनाने का है। हम वही दिखाना चाहते हैं, जिस पर हम सच्चे दिल से यकीन करते हैं, ताकि दर्शक थिएटर में वापस आएं और उन्हें लगे कि उनका समय और पैसा दोनों ही सही जगह पर खर्च हुए हैं।
‘हक’ में यामी गौतम ‘बानो’ के किरदार में नजर आएंगी, जबकि इमरान हाशमी उनके पति का रोल निभा रहे हैं। सुपर्ण वर्मा के निर्देशन और विनीत जैन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हक’ एक ऐसी महिला की कहानी दिखाती है, जो अपनी इज्जत और बराबरी के लिए लड़ती है। यह फिल्म उसके जज्बात और समाज से लड़ने की हिम्मत को गहराई से दिखाती है। फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Comment List