पूर्व बॉय फ्रैण्ड ने महिला टीचर को तलवार से काटा : बस स्टैण्ड की घटना, भागने के दौरान कार पेड़ से टकराई, खुद भाग निकला
वाहन से उतर कर तलवार से लीला के पेट पर किया वार
बाद में हमलावर गाड़ी लेकर भाग निकला एवं आगे जाकर अन्य वाहन से टकरा गया, इस दौरान हमलावर वाहन छोड़कर पैदल भाग निकला।
कलिंजरा। बांसवाड़ा कलिंजरा बस स्टैंड पर बस के इंतजार में बैठी शिक्षिका पर एक युवक ने तलवार से वार कर दिया, जिससे शिक्षिका की मौत हो गई। बताया जाता है कि शिक्षिका लीला ताबियार बस के इंतजार में बैठी थी, सुबह साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच एक चौपहिया वाहन से युवक आया और तलवार से लीला के पेट पर वार कर दिया। बाद में हमलावर गाड़ी लेकर भाग निकला एवं आगे जाकर अन्य वाहन से टकरा गया, इस दौरान हमलावर वाहन छोड़कर पैदल भाग निकला।
मौके पर जुटे लोगों ने 108 को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। बीस मिनट बाद लीला को पुलिस ऑटो में चिकित्सालय ले गई, लेकिन इस बीच उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि लीला ताबियार सुबह साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच बस स्टैंड पर बस के इंतजार में बैठी थी, तभी उसका पूर्व प्रेमी महिपाल भगोरा आया और वाहन से उतर कर तलवार से लीला के पेट पर वार कर दिया।
पूर्व में भी कर चुका हमला
मृतका के भाई सरवन ने बताया कि पूर्व में भी महिपाल उसकी बहन पर हमला कर चुका है और वह उसे ब्लैकमेल करना चाहता था। लीला ने हत्या की आशंका से विधायक और भाई को एक दिन पूर्व अवगत करा अनहोनी की आशंका व्यक्त की थी। सरवन ने बताया कि पूर्व में महिपाल की गिरफ्तारी हो चुकी थी और जेल से निकलने के बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

Comment List