कहीं सोलर लाइट खराब तो कहीं खंभों से गायब

किसी में बैटरी खराब तो किसी का पैनल जर्जर

कहीं सोलर लाइट खराब तो कहीं खंभों से गायब

सोलर लाइट खराब होने से ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि में अंधेरा छाया रहता है।

राजपुर। उपखंड मुख्यालय से लेकर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों एवं गांव तक लगी सोलर लाइटें अब मरम्मत की बाट जोह रही हैं। मरम्मत के अभाव में कई सोलर लाइटें नहीं जल रही हैं। जिसके चलते बिजली कटने पर उपखंड मुख्यालय से लेकर गांवो तक में अंधेरा छाया रहता है। मरम्मत को लेकर बजट की दरकार है। उपखंड मुख्यालय समेत विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्र में सैंकड़ों सोलर लाइटें लगी है। जिसमें पैनल लाइट बैटरी सहित अन्य खराबी के कारण अधिकांश सोलर लाइट नहीं जल रही है। कन्हैयालाल, भगवत, रूप सिंह ने बताया कि रात में जब बिजली चली जाती है तो यह सोलर लाइटें ही आम रास्तों और चौराहों पर उजाले का सहारा बनती हैं, लेकिन इनके खराब होने से बिजली जाने पर पंचायत समिति  क्षेत्र के गांव अंधेरे में डूब जाते है। सोलर लाइट सरकारी दफ्तरों से लेकर कर्मियों के आवास के सामने भी लगी हैं।

सोलर लाइटों की नहीं हुई देखरेख
पंचायत समिति शाहाबाद क्षेत्र में सन 2016-17 में पंचायती राज विभाग के द्वारा गांव गली चौराहों पर सोलर लाइट लगाई गई थी तो गली चौराहे पर रोशनी अंधेरे में होती थी लेकिन धीरे-धीरे कार्य एजेंसी द्वारा इनका मेंटीनेंस नहीं किया। इसके चलते यह अब पूर्ण रूप से खस्ताहाल हो चुकी हैं तो कई स्थानों से पैनल और बैटरी को असामाजिक तत्व चुराकर ले गए। ऐसे में अब कई स्थानों पर काम में खड़े हुए हैं और कई स्थानों पर सोलर लाइट खराब एवं शोपीस बनी हुई है।

सर्दी के दिनों में चोरी चकारी का अंदेशा
सोलर लाइट खराब होने से ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि में अंधेरा छाया रहता है। वहीं गांवों में ग्रामीण सर्दी के दिनों में जल्दी ही सो जाते है। जिससे मौहल्ले में सन्नाटा पसरा रहता है। वहीं सोलर लाइट के खराब होने से अंधेरा छाया रहता है। जिससे चोरों को चोरी करने में और आसानी हो जाती है। सर्दी के दिनों में कोई अनहोनी घटना या हादसा न हो इसकों लेकर ग्रामीणों ने जहां सोलर लाईट नहीं है। वहां पर सोलर लाईट लगाने और खराब सोलर लाईट को ठीक कराने की मांग की है। 

मरम्मत की है दरकार
गांव गली चौराहे पर भी हर पंचायत क्षेत्र में सोलर लाइट लगी हुई है लेकिन जब रात में यहां सोलर लाइट नहीं जलती है तो अंधेरे के चलते लोगों  को परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसा ही हाल ग्राम पंचायतों में लगी सोलर लाइटों का भी है। ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटें तो लगवा दी गई हैं। किसी में बैटरी खराब है तो किसी का पैनल जर्जर है। इसके चलते वह रात में नहीं जलती हैं और अब मरम्मत की दरकार है। उपखंड क्षेत्र के राम कुमार, राजाराम, शंकर लाल, रमेश कुमार, राजेश आदि ने सोलर लाइटों को ठीक कराने की मांग की है।

Read More जेल में बंदियों ने प्रवासी राजस्थानी दिवस पर बनाई अद्भुत सैंड आर्ट, संस्कृति और गौरव का अनूठा प्रदर्शन

क्षेत्र में सोलर लाइट है जो खराब पड़ी हुई है। बिजली गुल होने पर गांव में अंधेरा छाया रहता है। जिम्मेदारों को सोलर लाईट दुरुस्त करवाना चाहिए।
- रवि सोनी, ग्रामीण।
    
सोलर लाइट लगाई गई है। जब से इनकी कोई मरम्मत नहीं हुई है। लंबे समय से लाइट खराब पड़ी है। कई स्थानों से पैनल और बैटरी भी चोरी हो चुके हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को रात्रि के समय में परेशानी होती है। संबंधित विभाग को इनको दुरुस्त करवाना चाहिए।
- कुबेर सिंह यादव, एडवोकेट।

Read More मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी बड़ी सौगात : नौनेरा वृहद एवं परवन अकावद पेयजल परियोजनाओं को मिली मंजूरी, लाखों लोगों तक पहुंचेगा शुद्ध पेयजल

कौनसी कार्यकारी एजेंसी ने सोलर लाइटों को लगाया था। इनके रखरखाब की समय सीमा क्या थी। इस संबंध में जानकारी लेकर इनको दुरुस्त करवाने का प्रयास किया जाएगा।
- धनसिंह, विकास अधिकारी, शाहाबाद। 

Read More मुख्यमंत्री का प्रवासी राजस्थानी चैप्टर्स के साथ संवाद : एनआरआर हित में किए गए निर्णयों के लिए जताया आभार, भजनलाल ने कहा- राज्य सरकार निवेशकों को दे रही हरसंभव सहयोग

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा का आरोप, बोलीं-सरकार खुद ही संसद नहीं चलाना चाहती, क्योंकि....जानें पूरा मामला
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि सरकार के मंत्री ही संसद की कार्यवाही बाधित कर रहे हैं।...
मोदी पर विवादित नारा लगाने वाली मंजुलता मीना अपने बयान पर कायम, कहा- मैंने कोई गलत बयान नहीं दिया
जेडीए द्वारा 16 से 24 दिसंबर तक होगा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन, लंबित मामलों का होगा निस्तारण
आम आदमी की जेब पर फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, थोक मुद्रास्फीति की दर लगातार दूसरे महीने शून्य से नीचे
जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, बिना नंबर की क्रेटा कार व 49 हजार नकद बरामद
दरभंगा से लगातार हैं 6 बार के विधायक संजय सरावगी बने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, जिम्मेदारी मिलते ही दिया संगठन को मजबूत करने का संदेश
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल, एक दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति पर होगी चर्चा