असर खबर का - पीपलखेड़ी सरपंच से वसूले जाएंगे 9 लाख 21 हजार रुपए
पक्के खरंजे को खुर्दबुर्द कर उखाड़ने का मामला
उक्त राशि को सात दिन के अंदर जमा कराना होगा।
केलवाड़ा। पीपलखेड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच ने जेसीबी की सहायता से करीबन 10 लाख पक्के खरंजे को उखाड़ कर पत्थरों को निजी एवं सरकारी निर्माण कार्य में लगाने की खबर दैनिक नवज्योति ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी। दैनिक नवज्योति की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और खबर का बड़ा असर देखने को मिला। ग्राम पंचायत पीपलखेड़ी सरपंच के खिलाफ पत्थरों का पक्का खरंजा खुर्दबुर्द करने के आरोप की जांच कराने के बाद शाहाबाद बीडीओ छुट्टनलाल मीणा ने सरपंच से खरंजा निर्माण में खर्च हुई राशि 9 लाख 21 हजार रुपए की वसूली करने के लिए सात दिन का समय देते हुए नोटिस जारी किया है।
सरपंच की ओर से किसी सक्षम अधिकारी की स्वीकृति लिए बिना पद का दुरुपयोग करते हुए पीपलखेड़ी पंचायत की परिसंपत्ति खरंजे को खुर्दबुर्द किया। इस नुकसान की भरपाई के लिए पंचायत समिति की ओर से सरपंच को खरंजा निर्माण में खर्च हुई राशि 9 लाख 21 हजार रुपए का वसूली नोटिस जारी किया गया है। बीडीओ मीणा के अनुसार उक्त राशि को सात दिन के अंदर जमा कराना होगा अन्यथा पंचायती राज एक्ट के मुताबिक सरपंच मेहता के खिलाफ उचित कार्रवाई की अमल में लाई जाएगी।
ग्राम पंचायत पीपलखेड़ी सरपंच पर हनुमान मंदिर से लेकर मुक्तिधाम तक वर्ष 2017-18 में बनाए गए पत्थरों के पक्के खरंजे को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया गया था। सरपंच पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए टीम का गठन कर पड़ताल की गई। जिसमें सरपंच के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए।
- छुट्टनलाल मीणा, बीडीओ।
Comment List