असर खबर का : कॉलोनियों में जाकर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

नाले की सफाई और पानी की निकासी करवाई

असर खबर का : कॉलोनियों में जाकर सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

कस्बे की सफाई व्यवस्था को लेकर कवाई ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था चरमराई शीर्षक से दैनिक नवज्योति ने 22 जुलाई को प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। खबर का प्रकाशन होने के बाद शुक्रवार को अटरू पंचायत समिति के विकास अधिकारी,टेक्नीशियन अधिकारी ने कस्बे की कॉलोनियों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच को आवश्यक निर्देश दिए।

 कवाई। कस्बे की सफाई व्यवस्था को लेकर  कवाई ग्राम पंचायत की सफाई व्यवस्था चरमराई  शीर्षक से दैनिक नवज्योति ने 22 जुलाई को प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। खबर का प्रकाशन होने के बाद  शुक्रवार को अटरू पंचायत समिति के विकास अधिकारी गौतम गायकवाड,टेक्नीशियन अधिकारी मुकुट नागर ने कस्बे की कॉलोनियों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच को आवश्यक निर्देश दिए। विकास अधिकारी ने मौके पर जेसीबी व ट्रैक्टर मंगा कर श्री राम कॉलोनी में भरे पानी में ग्रेवल डलवाई  मिल के खाड़ी के नाले की सफाई करवाई। विकास अधिकारी गायकवाड ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायत वह अखबार में छपी खबरों पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जहां पर नालियों की सफाई नहीं हो रही थी वहां पर सरपंच सचिव शीघ्र नाली की सफाई कर पानी की निकासी के निर्देश दिए वहीं श्री राम कॉलोनी में भरे पानी में ग्रेवल डलवा कर लोगों को राहत प्रदान की गई है उसके अलावा श्रीराम कॉलोनी से निकलने वाले नाले की मेरी मौजूदगी में सफाई करवाई है।

विकास अधिकारी गायकवाड ने ग्राम पंचायत से संबंधित बार-बार मिल रही शिकायतें को लेकर सरपंच सचिव को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर आप जिस कार्य को करते हो उस कार्य से ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोगों को संतुष्ट नहीं कर पाते हो ऐसे में बार-बार लोगों की उच्च स्तर पर शिकायतें जाती है अगर ऐसे ही शिकायतें होती आई तो मजबूरी मुझे ग्राम पंचायत का अकाउंट सीज करवाना पड़ेगा। आप ऐसा कार्य करें जिससे लोगों को राहत प्रदान हो और लोग संतुष्ट हो। इस दौरान विकास अधिकारी गायकवाड को स्थानीय ग्रामीणों एवं वार्ड वासियों ने अनगिनत शिकायतें बताई वहीं श्री राम कॉलोनी में कुछ माह पूर्व नई नालियों के निर्माण कार्य से अवगत करवाते हुए बताया कि ना तो नालियों के निर्माण में कंक्रीट किया है और ना ही सही तरीके से नाली का निर्माण करवाया है जिसके चलते कॉलोनी का पानी घरों के सामने ही भरा रहता है  जिसके चलते कॉलोनी में गंदगी बनी रहती है मौके पर ही पंचायत समिति विकास अधिकारी ने सरपंच सचिव को तुरंत प्रभाव से नालियों की सफाई करवा कर पानी की निकासी के निर्देश दिए हैं।

इनका कहना है
सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायतें मिल रही थी जिसको आज मैंने मौके पर जाकर देखा जहां पर पानी भरा हुआ था जिसको लेकर तुरंत पानी निकासी के निर्देश दिया है। वही श्रीराम कॉलोनी में नाली निर्माण को लेकर मिल रही शिकायतों पर जायजा लेने पर नाली निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं पाया गया इस संबंध में ग्राम पंचायत से जानकारी लेने पर पता चला कि जिस समय ग्राम पंचायत नाली निर्माण कार्य करवा रही थी उसी दौरान बीच में बरसात शुरू हो जाने के कारण निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर 2 दिन में सफाई व्यवस्था करवा कर पानी की निकासी के निर्देश दिए हैं, अगर 2 दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो ग्राम पंचायत के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
- गौतम गायकवाड, विकास अधिकारी, पंचायत समिति अटरू

Post Comment

Comment List

Latest News

नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान नहरी पानी नही मिलने से धरतीपुत्र परेशान
धरतीपुत्रों की खेतों में फसलें सिंचाई बिना मुरझाने लगी है।
74 वर्ष के हुए रजनीकांत, सिगरेट उछालकर पीना और चशमे से खेलने की स्टाइल के कारण मिली थी फिल्म
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने तोड़े रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड की एक हजार करोड़ की कमाई
सोरोस और सोनिया के मुद्दे से ध्यान भटकाना चाहती है कांग्रेस : नड्डा
देव नारायण योजना में पशुओं का उपचार हो रहा, इंसानों का नहीं
पिंजरे से निकल जंगल में लगाई आजादी की छलांग
रन फॉर विकसित राजस्थान से सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजन की शुरूआत, युवाओं के साथ सीएम ने लगाई दौड़